Summer Tips For Electricity Bill: भारत में इन दिनों जमकर गर्मियों पड़ रही हैं. गर्मियों से बचने के लिए लोगों को बहुत सारी तरकीबें अपनानी पड़ रही हैं. लोगों को एसी और कूलर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. जिस वजह से उनके घर का बिजली का बिल आसमान को छू रहा है.

Continues below advertisement

बढ़ते बिजली बिल को कम करने के लिए लोग गर्मियों में बहुत से बिजली उपकरण का इस्तेमाल करना कम कर देते हैं. ताकि उनका बिजली बिल कम हो सके. अगर आप भी परेशान हैं बढ़ते हुए बिजली बिल से तो फिर रोज करें यह काम 200 यूनिट से ज्यादा नहीं आएगा महीने का बिजली बिल. चलिए आपको बताते हैं क्या है यह तरीका.

इस काम को रोज ध्यान से करें

गर्मियों के सीजन में बिजली का बिजली बिल रॉकेट की तरह तेजी से भागता है. अगर आप भी इस बात से परेशान है. तो फिर आप रोज कुछ तरीकों को इस्तेमाल में ला सकते हैं. जिससे आपके महीने का बिजली बिल काफी कम हो सकता है. गर्मियों के मौसम में आप सुबह जल्दी उठे और जिन कामों से बिजली की ज्यादा खपत होती है. उन्हें दिन में पहले कर लें जैसे कपड़े आयरन करना. 

Continues below advertisement

कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करना.  खाना बनाने के लिए उपकरण यूज करना. बता दें सुबह के समय ग्रिड पर लोड कम होता है और बिजली का फ्लो स्टेबल होता है. जिससे बिजली के उपकरण कम यूनिट खपत करते हैं.  तो साथ ही मोबाइल चार्जर, टीवी, वाशिंग मशीन जैसे अप्लायंसेज का इस्तेमाल होने के बाद सिर्फ स्विच से ऑफ ना करें बल्कि इनका प्लग भी निकाल दें. ताकि स्टैंड बाय पावर लॉस ना हो.  

यह भी पढ़ें: मकान खरीदने जा रहे हैं तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना नहीं मिलेगी जमीन और लुट जाएगा सारा पैसा

इन बातों को अपनाएं

अक्सर लोग रात भर एसी चलाते हैं और फिर सुबह होने के बावजूद भी एसी और बाकी उपकरण चलाए रखते हैं. जिससे बिजली का बिल काफी बढ़ कर आता है. लेकिन सुबह आपको नेचुरल ताजगी का इस्तेमाल करना चाहिए. घर की खिड़कियों को खोल देना चाहिए. जिससे आपको न सिर्फ ताजी हवा मिलेगी. आपको आर्टिफिशियल लाइट की जरूरत भी नहीं होगी. आप सुबह नेचुरल लाइट का इस्तेमाल कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: AC में क्यों होता है Dry Mode, किस मौसम में करना चाहिए इसका इस्तेमाल, जानें कितनी बचाता है बिजली?

उसके साथ जब आप एसी का इस्तेमाल करें तो घर की खिड़कियों पर मोटे पर्दे जरूर लगाए और दरवाजा हमेंशा बंद कर के रखें, इससे आपकी एसी की कूलिंग एफिशिएंसी बढ़ेगी और एसी कम यूनिट खर्च करेगी. और जो उपकरण पुराने हो गए हैं उनकी जगह नए 5 स्टार एनर्जी एफिशिएंसी वाले उपकरण लगवा लें. इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका बिजली बिल यकीनंदन 200 यूनिट के अंदर ही आएगा.

यह भी पढ़ें: तत्काल टिकट के लिए आधार से कैसे जोड़ना है IRCTC अकाउंट? यहां जान लें पूरा प्रोसेस