IRCTC ने घोषणा की है कि 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट केवल उन्हीं उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध होंगे जिनके IRCTC खाते से आधार नंबर लिंक और ऑथेंटिकेट दोनों हो चुके हैं. इस नई पॉलिसी का मकसद है टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाना और बॉट/एजेंट आधारित बुकिंग पर रोक लगाना. सेवाएं तभी सुचारू रूप से चल पाएंगी जब यूजर्स समय से पहले आधार लिंक व सत्यापन पूरा कर लेंगे.

Continues below advertisement

बेहद आसान है आधार को आईआरसीटीसी से लिंक करना

आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक करना बेहद आसान है. इसके लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें. लॉगिन करने के बाद "Account" सेक्शन में जाएं और "Authenticate user" या "KYC" ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको आधार और पेन कार्ड लिंक करने का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद आधार पर क्लिक करके 12 अंकों का आधार नंबर डालें और OTP जनरेट करें.

OTP आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा. इस OTP को भरते ही आपका आधार सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा. अगर आपके आधार और IRCTC अकाउंट में नाम या जन्मतिथि में अंतर हुआ तो सिस्टम अलर्ट देगा और लिंकिंग फेल हो सकती है. ऐसे में सबसे पहले अपना डेटा सही करवा लेना चाहिए.

Continues below advertisement

एक महीने में इतने टिकट हो सकेंगे बुक

नई व्यवस्था के तहत एक महीने में अधिकतम 24 टिकट बुक किए जा सकेंगे. पहले यह सीमा बिना आधार लिंकिंग के सिर्फ 12 टिकट की थी. साथ ही 15 जुलाई 2025 से टिकट बुकिंग के समय आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य हो जाएगा. यह नियम ऑनलाइन बुकिंग, PRS काउंटर और एजेंट बुकिंग सभी पर लागू होगा.

यह भी पढ़ें: 4 नहीं अब इतने घंटे पहले पता चल जाएगा कि वेटिंग टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, रेलवे लाने जा रही नया नियम

अनिवार्य है आधार लिंक करना!

रेलवे का कहना है कि इससे टिकट दलालों पर शिकंजा कसेगा और आम यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सकेगा. अगर आपने अभी तक आधार लिंकिंग नहीं करवाई है तो जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर लें, वरना 1 जुलाई के बाद तत्काल टिकट बुक करना मुश्किल हो सकता है.

यह भी पढ़ें: जून में इस तारीख तक ट्रेनें कैंसिल, इस रूट के यात्रियों को होंगी मुश्किलें