Summer Tips: भारत में इन दिनों गर्मियां पड़नी शुरू हो चुकी हैं. और खास तौर पर बात की जाए तो उत्तर भारत के राज्यों में गर्मियों का काफी प्रकोप देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से तापमान नीचे जरूर आया है. लेकिन अभी भी दोपहर में कितनी धूप होती है. लोग बाहर जाने से पहले एक बार सोचते जरूर हैं. गर्मियों में जो सबसे बड़ी दिक्कत होती है. वह यह भी है कि घर में रखी पानी की टंकियों में पानी काफी गर्म हो जाता है. इससे पानी का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी परेशान है इसी वजह से तो फिर चलिए आपको बताते है इससे बचने के कुछ टिप्स. 

इंसुलेटेड वॉटर टैंक कवर का कर सकते हैं इस्तेमाल

इन दिनों गर्मियों में तापमान 40 डिग्री को छू रहा है. तपता सूरज आग सी उगल रहा है. इस वजह से लोगों के घरों की छतों पर रखी हुई टंकियां में भरा हुआ पानी खौलने लगा है. ऐसे में उस पानी का इस्तेमाल कर पाना काफी मुश्किल हो जा रहा है. ना लोग उसे पानी से नहा पा रहे हैं. ना लोग उसे पानी से बर्तन धो पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नौकरी बदल रहे हैं तो PF से जुड़ी इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगी मुसीबत

अगर आप को भी इसी तरह की परेशानी है. तो आप आप अपनी अपनी की टंकी को कवर कर सकते हैं. बाजार में बहुत से इंसुलेटेड वॉटर टैंक कवर मिलते हैं. जो कि सीधी धूप को टंकी पर पड़ने से रोकते हैं. आप थर्माकोल सीट, रेक्सीन या पुराने गद्दे से भी कवर बना सकते हैं. जिससे सूरज की किरणें सीधी टंकी पर नहीं पड़ेगी और पानी गर्म नहीं होगा. 

यह भी पढ़ें: एक बार में वाशिंग मशीन में कितने कपड़े धोएं, 8,10 या 12...जान लीजिए तरीका

छत पर लगा सकते हैं कोई शेड

गर्मियों में धूप छत पर सीधी पड़ती है. ऐसे में खुली रखी हर चीज तेज धूप से बड़ी जल्दी गर्म हो जाती है. ज्यादा टंकियां प्लास्टिक की होती है. जिस वजह से वह काफी गर्म हो जाती है. ऐसे में अगर धूप का सीधा कांटेक्ट टंकी से रोक देते हैं. तो पानी गर्म नहीं होता है. इसके लिए आफ अपनी छत पर शेड लगा सकते हैं. इससे आपकी छत पर रखी पानी की टंकी गर्म नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें: आपके खाते में आयेगी किसान योजना की अगली किस्त या नहीं? ऐसे करें चेक