Suknya Yojna: अक्सर माता-पिता को अपनी बेटियों की फिक्र होती है. उनके भविष्य की चिंता होती है. उनकी पढ़ाई लिखाई में खर्च होने वाले रुपयो की चिंता होती है और सबसे ज्यादा चिंता होती है उनकी शादी की. माता-पिता बेटियों की पढ़ाई के लिए पैसे जोड़ते हैं. तो साथ ही साथ उनकी शादियों के लिए भी पैसे इकट्ठे करते हैं. इसके लिए वह अलग-अलग जगह पर पैसा निवेश करते हैं. अगर आपके भी परिवार में कोई बेटी है. तो आज हम आपको बताएंगे बेटियों के भविष्य के लिए पैसे जोड़ने वाली एक ऐसी स्कीम, जिसमें निवेश करने के बाद आपको बेटियों के भविष्य के लिए बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. इतना ही नहीं आपकी बेटी इस योजना से करोड़पति भी बन सकती है.

सुकन्या योजना आपकी बेटी को बनाएगी करोड़पति

अगर आप अपनी बेटी के नाम से हर महीने सुकन्या खाते में 12500 रुपये जमा करते हैं तो आपकी बेटी के 21 साल की होने पर आपको 80 लाख रुपये का मेगा रिटर्न मिलेगा जो एक बहुत बड़ी राशि है. इसके अलावा इस निवेश पर आपको कोई इनकम टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा. मान लीजिए अगर आपकी बेटी 10 साल की है और आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत उसके खाते में हर महीने 12500 रुपये जमा करते हैं तो साल में आपके 1.5 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. इस जमा राशि पर आपको 8.2 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज दिया जाएगा.

मिलेगा मोटा रिटर्न

इस हिसाब से आपको इस योजना की मैच्योरिटी डेट तक 46,77,578 रुपये रिटर्न मिलेंगे. अब अगर इसमें आप मूलधन और ब्याज की रकम भी जोड़ लेते हैं तो आपको करीब 70 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. अगर आपकी तनख्वाह सालाना 15 लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको टैक्स में भी करीब 45 हजार रुपये की छूट मिलेगी. इस हिसाब से आपको कुल 9 लाख रुपये की टैक्स बचत होगी जो आपको योजना की कुल राशि में जोड़ने पर यह 80 लाख रुपये के करीब हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में चार दिन तक रहेगा ड्राई डे, क्या नोएडा-गुरुग्राम से लेकर आ सकते हैं शराब?

ऐसे बन सकते हैं करोड़पति

इसके बाद आप 80 लाख रुपयों को भी अगर किसी सरकारी योजना में निवेश करते हैं तो आपको कुछ ही सालो में ब्याज दर मिलाकर करोड़ों रुपये का फायदा होने की अपार संभावना है. जिसका मतलब ये है कि अगर आप अपनी बेटी का विवाह 25 से 30 साल की उम्र में भी करेंगे तो वो करोड़पति बनकर घर से विदा होगी. आपको बता दें कि इस योजना को भारत सरकार ने 2015 में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के अंतर्गत शुरू किया था. इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आपकी बेटी की उम्र 10 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए ग्राम परिवहन योजना, जानें कौन कर सकता है इसमें आवेदन