दिल्ली में चार दिन तक रहेगा ड्राई डे, क्या नोएडा-गुरुग्राम से लेकर आ सकते हैं शराब?
दिल्ली में चुनाव के चलते शराब की दुकानों को भी बंद रखा जाएगा, इसके लिए चार दिन तय किए गए हैं. यानी चार दिन तक दिल्ली में शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे.
दिल्ली में 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी को वोटिंग खत्म होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगीं. इसके अलावा 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे, ऐसे में इस दिन भी ड्राई डे रहेगा.
अब लोगों के मन में सवाल है कि दिल्ली में इतने दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगीं, लेकिन क्या नोएडा और गुरुग्राम में भी शराब नहीं मिलेगी? हम आपको इसका जवाब देते हैं.
नोएडा उत्तर प्रदेश में आता है और गुरुग्राम हरियाणा का एक शहर है, ऐसे में यहां शराब की दुकानों पर पाबंदी नहीं रहेगी. यानी नोएडा और गुरुग्राम के लोगों को शराब मिल सकती है.
हालांकि दिल्ली से सटे कुछ इलाकों में शराब की दुकानें बंद कराई जा सकती हैं, लोकसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही हुआ था. तब दिल्ली बॉर्डर पर सटी कुछ दुकानों को सुरक्षा कारणों से बंद रखा गया था.
अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि दिल्ली में ड्राई डे के दिन नोएडा-गुरुग्राम से शराब लेकर आ सकते हैं तो आप गलत हैं, वोटिंग के दिन दिल्ली में शराब के साथ पकड़े जाने पर आपको जेल हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है.