Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने सरकारी योजनाओं या फिर कुछ नियमों में कई तरह के बदलाव होते हैं, साथ ही कई चीजों की आखिरी तारीख भी होती है, जिससे पहले आपको काम पूरे करने होते हैं. अब अगर आपने 31 मार्च तक कुछ काम पूरे नहीं किए तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. इसके लिए आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है. कुछ सेविंग्स स्कीम ऐसी हैं, जिनमें आपको साल में एक बार पैसा जमा जरूर कराना होता है, ऐसा नहीं करने पर आपका अकाउंट होल्ड हो जाता है. 


सुकन्या योजना में तुरंत डालें पैसे
सुकन्या योजना भी एक ऐसी ही योजना है, जिसमें आपको हर साल कुछ पैसे जरूर जमा करने होते हैं. इसका पूरा नाम सुकन्या समृद्धि योजना है. जिसमें छोटी बच्चियों का खाता खुलवाया जा सकता है, ये उनकी पढ़ाई और शादी जैसे कामों के लिए एक शानदार बचत योजना है. जिसमें 8.2 फीसदी का ब्याज दर मिलता है. इस योजना में हर साल कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं. हर साल 31 मार्च से पहले इस खाते में कम से कम 250 रुपये जमा कराना जरूरी होता है. अगर आपने भी पिछले एक साल से एक भी पैसा इस खाते में नहीं डाला है तो तुरंत ये काम कर लें. 


पीपीएफ खाते को रखें एक्टिव
अब एक दूसरी बचत योजना पीपीएफ खाता है. कई लोग पीपीएफ खाते में पैसा डालते हैं, क्योंकि ये एक सेफ और काफी बेहतर ब्याजदर वाली स्कीम है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो भूल जाते हैं कि उन्हें पीपीएफ में भी पैसा डालना है. हर साल 31 मार्च से पहले पीपीएफ खाते में 500 रुपये डालना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर आपको पैनल्टी देनी होगी. ऐसे में अगर आपको भी अपना पीपीएफ खाता एक्टिव रखना है और पैनल्टी से बचना है तो तुरंत इसमें जरूरी अमाउंट डाल दें. पीपीएफ खाते में डाले गए बैलेंस से आप हर साल अपना इनकम टैक्स भी बचा सकते हैं.



ये भी पढ़ें - Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: हर महीने एक हजार रुपये पाने के लिए दिल्ली की महिलाओं को करना होगा बस ये काम