गर्मी का मौसम शुरू होते ही, पसीने की वजह से लोग परेशान हो जाते हैं, ऐसे में वे एसी, कूलर, पंखे का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, बिना एसी, कूलर के भी घर को ठंडा रखा जा सकता है? अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए है.


छत पर पानी का छिड़काव


आज हम आपको बताएंगे की छत पर पानी छिड़क कर आप अपने घर को ठंडा रख सकते हैं. अगर आपके घर की छत पर सीधे धूप की किरणें पड़ती है, तो इससे गर्मी ज्यादा लगने की संभावना रहती है. इसके लिए आपको छत पर हरी नेट बांध कर पूरी छत पर पानी से छिड़काव करना चाहिए.


अंदर का तापमान होगा कम


बता दें कि जब भी हम छत पर पानी का छिड़काव करते हैं, तो वह भाव बनता है और इस प्रक्रिया में गर्मी को जमीन सुख लेती है. जिससे आसपास और नीचे का माहौल थोड़ा ठंडा हो जाता है. गीली छत से हवा नीचे तक आती है, जो थोड़ी ठंडी होती है. इससे घर के अंदर का तापमान कम होता है और लोगों को ठंडक पहुंचती है.


गर्मी कम करने का अच्छा तरीका


छत पर पानी छिड़कने से घर ठंडा रहता है और 2-3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान कम हो सकता है. इसके अलावा वाष्पीकरण शीतलन, एयर कंडीशनिंग से कम ऊर्जा लेता है. इससे गर्मी भरी हवा में सांस लेना आसान हो जाता है. छत पर पानी छिड़कना गर्मी कम करने का अच्छा तरीका है.


ज्यादा पानी से हो सकते हैं ये नुकसान


अगर आप एक बार पानी का छिड़काव करते हैं, तो यह ज्यादा से ज्यादा आधे से एक घंटे तक आसपास के माहौल को ठंडा रख सकता है. लेकिन ध्यान रहे ज्यादा पानी से छत खराब हो सकती है, दीवारों में सीलन लग सकती है और मच्छर पैदा हो सकते हैं. इसके अलावा पानी की वजह से बिजली से जुड़े करंट लगने की भी संभावना रहती है.


घर के आसपास पेड़ पौधे लगाएं


इसके अलावा अगर आप गर्मी से बचना चाहते हैं, तो अपने घर में गहरे रंग का पेंट करवा सकते हैं. आप अपने घर के आस-पास कुछ पेड़ पौधे लगा सकते हैं और उनमें रोजाना पानी देने से घर का माहौल ठंडा रहेगा. खिड़की दरवाजों से गर्म हवा आ सकती है इसलिए आप इन्हें बंद करके रखें. छत पर पानी डालने से आसपास का माहौल ठंडा होता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा छत पर पानी का इस्तेमाल नुकसान पहुंचा सकता है.


यह भी पढ़ें-  ट्रैफिक चालान से लेकर जुर्माने तक होंगे माफ, इस तारीख को लगने वाली है लोक अदालत