Western Railway News: बेस्टर्न रेलवे ने मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से लेकर अजमेर और जयपुर के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यात्री इस ट्रेन का सफर स्पेशल किराये के जरिए ही कर पाएंगे. यह दो जोड़ी ट्रेन अब दिसंबर तक इस रूट पर दौड़ेंगी. जिनकी बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी. बेस्टर्न रेलवे ने इन ट्रेनों की जानकारी देते हुए बताया कि दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को एक ही कंपजिशन, समय, हॉल्ट और रास्ते पर बढ़ा दिया गया है. यात्री इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग 15 सितंबर से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए कर सकेंगे.

यह है स्पेशल किराये वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी

ट्रेन नंबर     ट्रेन का नाम            किस दिन चलेगी     कब तक चलेगी

09724      बांद्रा टर्मिनस-जयपुर          गुरुवार             29/12/2022

09723      जयपुर- बांद्रा टर्मिनस         बुधवार             28/12/2022

09622      बांद्रा टर्मिनस- अजमेर        सोमवार            26/12/2022

09621      अजमेर- बांद्रा टर्मिनस        रविवार             25/12/2022

इन स्टेशनों पर है इनका स्टॉपेज

09724 व 09723 बांद्रा-जयपुर-जयपुर स्पेशल स्पेशल ट्रेन दोनों तरफ से बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ जंक्शन, भीलवाड़ा, मंदाल, बिजयनगर, नसिराबाद, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज लेगी. 09622 व 09621 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, भवानी मंडी, रामगंज मंडी जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन, जयपुर जंक्शन, किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेगी.

त्योहारों के चलते यात्रियों को नहीं मिल रहीं थी टिकट

बांद्रा टर्मिनस से जयपुर और अजमेर के लिए त्योहार के मौके पर यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रही थीं. हजारों लोग विभिन्न तारीखों में वेटिंग में चल रहे हैं. नवरात्र, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर अब यह हाल हो गया है कि वेटिंग टिकट मिलना भी नामुमकिन सा है. रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को समझते हुए स्पेशल किराये के साथ यह स्पेशल ट्रेन चलाई हैं. ऐसे में यात्री 15 सितंबर से इन ट्रेनों में सफर करने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Indian Railway: रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी बड़ी-बड़ी स्क्रीन, अब ट्रेन का इंतजार नहीं होगा बोरिंग

IRCTC Tatkal Ticket Booking: नहीं मिल रही है रेलवे की कंफर्म टिकट, ऐसे बुक कराएं तत्काल टिकट