Fixed Deposit Scheme: लोगों के लिए अलग-अलग बैंक अपनी स्कीम और ऑफर निकालते हैं, जिनमें निवेश कर लोग अपनी सेविंग भी कर सकते हैं और इस पर इंटरेस्ट भी कमा सकते हैं. हर दूसरे महीने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी और तमाम बैंक अपनी स्कीम निकालते हैं. ऐसी ही स्पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम कुछ बैंकों ने निकाली हैं, जिनकी डेडलाइन खत्म होने जा रही है. डेडलाइन से पहले आप इनका फायदा ले सकते हैं. 


HDFC बैंक की स्कीम
एचडीएफसी बैंक की तरफ से भी सीनियर सिटीजंस के लिए एक स्कीम निकाली गई है, ये एक स्पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम है. जिसकी डेडलाइन 10 जनवरी को खत्म हो जाएगी. इस स्कीम का नाम सीनियर सिटीजन केयर स्कीम है. इस स्कीम में 60 साल से ज्यादा के बुजुर्ग निवेश कर सकते हैं. इस फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम में कई तरह के फायदे मिलते हैं और ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है. 


एसबीआई की वी-केयर स्कीम
ऐसी ही एक स्कीम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से भी चलाई जा रही है. जिसका नाम एसबीआई वी-केयर एफडी है. 31 मार्च 2024 तक आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों को इससे एफडी दरों से 0.50% का अधिक ब्याज देता है. हालांकि भारत के ही मूल निवासियों को ये लाभ मिल सकता है. स्टेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के लिए SBI WECARE स्कीम ऑफर करता है. इसीलिए अगर आप भी इस क्राइटेरिया में आते हैं तो 31 मार्च से पहले इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इस स्कीम में आपको टैक्स में भी छूट मिलती है. 


कई लोगों की पहले से ही फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम चल रही हैं, ऐसे में जरूरी नहीं है कि वो हर बार आने वाली स्कीम में निवेश करें. हालांकि ये उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है, जिनकी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम की अवधि पूरी होने वाली है.