Ration Card: देश की राजधानी दिल्ली में राशन कार्ड (Ration Card) को लेकर सरकार ने निर्देश जारी किया है. लंबे समय से राशन नहीं लेने वाले लोगों को राशन का लाभ (Delhi Ration) अब नहीं दिया जाएगा. खाद्य विभाग ने अपने सभी जिला सर्कल अधिकारियों से कहा है कि घर-घर जाकर सत्यापन (Verification of Ration Card) किया जाए और फिर सरकार को रिपोर्ट भेजें. इसके बाद, उन लोगों को राशन कार्ड  निरस्त हो जाएगा, जो लंबे समय से राशन नहीं ले रहे हैं. 


लंबे समय से राशन नहीं लेने वाले लोगों का राशन कार्ड हटाने का सरकार मकसद उन लोगों को राशन का लाभ देना है, जो पात्र हैं और उनका राशन कार्ड (Ration Card Eligible) नहीं बना है. अधिकारिक सूत्रों की माने तो दो लाख से अधिक लोग ऐसे हैं, जो राशन का लाभ नहीं ले रहे हैं और जो साल में एकाध बार लिया है, वे दोबारा राशन नहीं लेने आए. 


ऐसे लोगों का डाटा तैयार कर रही सरकार 


एक साल से राशन नहीं लेने वाले या फिर एक दो बार ही राशन लेने वाले लोगों का डाटा सरकार तैयार कर रही है. खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी ऐसे लोगों से राशन नहीं लेने का कारण पूछेंगे. अगर वजह सही पाई गई, तो नाम नहीं काटा जाएगा, लेकिन अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा. इसके लिए अधिकारी घर-घर जाकर लोगों का वेरिफिकेशन करेंगे. 


17.83 लाख परिवारों को मिल रहा राशन 


वर्तमान में दिल्ली में 17.83 लाख परिवारों के लिए राशन कार्ड जारी किया गया है, जिसमें 72.77 लाख लोगों को राशन का लाभ दिया जा रहा है. आयोग की ओर से एक जारी आदेश में कहा गया है कि सितंबर 2021 से लेकर अक्टूबर 2022 के दौरान जिन लोगों ने राशन नहीं लिया है. उनके घर पर जाकर अधिकारी सत्यापन करें.  


क्यों राशन कार्ड नहीं हो रहे जारी 


लंबे समय से राशन कार्ड जारी नहीं किए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारिक के मुताबिक, राशन कार्ड का कोटा भरा हुआ है. इस कारण राशन कार्ड जारी नहीं हो पा रहा है. जांच के बाद ऐसे लोगों का राशन पते पर नहीं मिलता है तो इनका राशन कार्ड काट दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें
Free Ration: किसानों को फ्री में मिलेगा 150 किलो चावल, इस राज्‍य सरकार ने लिया बड़ा फैसला