One Student One Laptop Scheme: सरकार देश के नागरिकों की जरूरतों और बदलती लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए लगातार नई-नई योजनाएं लेकर आती रहती है. लोगों की जिंदगी को आसान बनाना और उन्हें सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए यह योजनाएं लेकर आती है. इनमें कुछ योजनाएं हेल्थ से जुड़ी होती हैं. कुछ सीधे तौर लोगों को फाइनेंशियल मदद देने के लिए होती हैं.

सरकार खास तौर पर महिलाओं के लिए बुजुर्गों के लिए और छात्रों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. हाल ही में एक योजना का काफी जिक्र हो रहा है. इस योजना का नाम है वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना पर खूब वायरल हो रही है. लेकिन क्या वाकई में सरकार इस तरह की कोई योजना चल रही है. चलिए आपको बताते हैं.

क्या वाकई सरकार ने चला रही है वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना?

आज का दौरा डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया का दौर है. यहां कोई भी जानकारी हो कोई भी खबर हो या और कोई बात हो लोगों को इन जरिए से पहले पता लग जाता है. कई बार आधिकारिक ऐलान होने से पहले भी लोगों को यहां सूचनाएं पहले मिल जाती है. जहां यह चीज अच्छी भी है वहीं इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हैं. यानी की जानकारी फिल्टर आउट नहीं हो पाती. आपको जो बात बताई जा रही है. जो जानकारी दी जा रही है वह सच है या झूठ है यह नहीं पता होता. 

इन दिनों सोशल मीडिया पर वन स्टूडेंट वन लैपटॉप और पीएम मुफ्त लैपटॉप योजना जैसी योजनाएं सोशल मीडिया पर बहुत जगहों से शेयर की जा रही है. कई ऐसे पोस्टर वायरल हो रहे हैं. जहां इनके बारे में जानकारी दी गई है. बहुत से लोग इस चक्कर में भ्रमित भी हो जा रहे हैं. खास तौर पर छात्र. लेकिन आपको बता दें सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही. 

यह भी पढ़ें: कुछ ही सेकेंड में गायब क्यों हो जाते हैं तत्काल टिकट? जान लीजिए इसका पूरा गणित

इस तरह करें पता

जब आपके सामने इस तरह की किसी भी योजना का जिक्र आए. तो आप उस पर यकीन बिल्कुल ना करें. जब तक कि उसके बारे में सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर पोर्टल द्वारा, आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा जानकारी साझा ना की जाए. आपको बता दें सरकार जब कोई योजना शुरू करती है. तो उसके बारे में प्रेस रिलीज जरूर निकालती है. 

यह भी पढ़ें: ट्रेन में गलती से भी न कर देना यह गलती, घात लगाकर बैठे हैं रेलवेकर्मी, तुरंत भेज देंगे जेल!

जो कि आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी. इसलिए जब आपको इस तरह की किसी योजना के बारे में जानना हो तो. उसके बारे में आप इन तथ्यों के आधार पर पता लगा सकते हैं. क्या वाकई में ऐसी कोई योजना चलाई जा रही या फिर सिर्फ सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: PAN कार्ड भी हो जाता है इनएक्टिव, कहीं आप भी तो गलत पैन कार्ड नहीं कर रहे इस्तेमाल?