भारत में ट्रेन से रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे हजारों ट्रेनें चलाता है. हाल ही में रेलवे ने यात्रियों के लिए एक राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम का ऐलान किया है. जिसके तहत रिटर्न जर्नी पर 20% की छूट दी जाएगी. आपको बता दें यह सुविधा दिवाली के मौके पर यात्रियों को दी जाएगी. इसमें रिटर्न टिकट बुक करने पर 20% डिस्काउंट मिलेगा और यह ऑफर सीमित समय के लिए रहेगा. फिलहाल इस सुविधा को एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर शुरू किया जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं यह डिस्काउंट कब से कब तक मिलेगा और क्या हैं इसे लेकर रेलवे के खास नियम.

रेलवे की ओर से 20 परसेंट का डिस्काउंट

देश में जब त्योहारों का माहौल होता है. तो ऐसे में बहुत से लोग ट्रेन से ट्रैवल करते हैं. और इन लोगों को आराम से उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. अलग-अलग इंतजाम किए जाते हैं. इस बार भारतीय रेलवे की ओर से दिवाली के मौके पर भीड़ को मैनेज करने के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम का ऐलान किया गया है. इस स्कीम के तहत अगर कोई यात्री बताई गई समय सीमा के अंदर अपनी रिटर्न जर्नी की टिकट बुक करता .है तो उसे किराए पर 20% का डिस्काउंट दिया जाएगा. 

कब शुरू हो रही है यह स्कीम?

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त 2025 से यह योजना शुरू हो जाएगी. इस स्कीम के तहत पहली यात्रा के लिए 13 अक्टूबर 2025 से लेकर 26 अक्टूबर 2025 के बीच टिकट बुक करना होगा. तो वहीं रिटर्न जर्नी का टिकट 17 नवंबर 2025 से लेकर 1 दिसंबर 2025 तक कनेक्टिंग जर्नी फीचर के जरिए बुक करना होगा. 

यह भी पढ़ें: इस ID के बिना नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त, जानें कैसे करें अप्लाई

इन यात्रियों को ही मिलेगा लाभ

आपको बता दें रेलवे की ओर से इस स्कीम के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं. जिनके तहत इस स्कीम का लाभ उन्हीं यात्रियों को मिल सकेगा. जिन्होंने दोनों ही टिकट अपने नाम से बुक किए हो और दोनों ही टिकट एक ही क्लास और एक ही जगह के लिए बुक किए हैं. तो साथ ही अगर पहला टिकट काउंटर से करवाया गया है. तो दूसरा भी काउंटर से करवाना होगा.

यह भी पढ़ें: मारपीट या गाली-गलौज के अलावा इन हरकतों पर भी प्लेन से डिबोर्ट किए जा सकते हैं आप, जान लीजिए नियम

अगर पहला टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से करवाया गया है. तो दूसरा टिकट भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से करवाना होगा. बता दें इस स्कीम का लाभ लेने के लिए रेलवे की कनेक्टिंग जर्नी फीचर का इस्तेमाल करना होगा. इस स्कीम के तहत छूट कंफर्म टिकट पर ही लागू होगी RAC या वेटिंग टिकट पर नहीं. 

यह भी पढ़ें: ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के पास होते हैं ये अधिकार, टीटीई को भी दिलवा सकते हैं सजा