मारपीट या गाली-गलौज के अलावा इन हरकतों पर भी प्लेन से डिबोर्ट किए जा सकते हैं आप, जान लीजिए नियम
फ्लाइट में सफर करते वक्त लोग अक्सर सोचते हैं कि बस टिकट लिया सीट पर बैठे और मंज़िल तक पहुंच गए. लेकिन हवाई यात्रा में कुछ नियम इतने सख्त होते हैं कि अगर आपने अनजाने में भी उन्हें तोड़ा. तो एयरलाइंस आपको फ्लाइट से उतार सकती है.
नॉर्मली लोगों को यही लगता है कि मारपीट या गाली-गलौज जैसी हरकतों की वजह से ही कोई फ्लाइट से डिबोर्ट होता है. लेकिन ऐसा नहीं है कुछ बेहद मामूली लगने वाली चीज़ें भी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं.
इसमें बात की जाए तो फ्लाइट में क्रू की बात को नजरअंदाज करना या उनके निर्देशों को न मानना भी बड़ी गलती मानी जाती है. अगर आपने जानबूझकर क्रू की बात टाल दी या उनकी बातों पर सवाल-जवाब करने लगे. तो आपको चेतावनी के बाद फ्लाइट से उतारा जा सकता है.
शराब या कोई नशा करके फ्लाइट में चढ़ना या यात्रा के दौरान अधिक शराब पीकर बेकाबू हो जाना भी एक बड़ी गलती है. इससे दूसरे यात्रियों की सुरक्षा और शांति दोनों खतरे में आ सकती हैं. ऐसे में क्रू तुरंत एक्शन लेता है और फ्लाइट से आपको बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
फ्लाइट टेक-ऑफ या लैंडिंग के वक्त मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करना भी खतरे से खाली नहीं होता. अगर बार-बार मना करने के बावजूद कोई यात्री नियम तोड़ता है. तो उसे जबरन उतारा जा सकता है. इस छोटी सी गलती से भी डिबोर्ड हो सकते हैं.
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं. जो फ्लाइट में सीट बदलने की कोशिश करते हैं और जबरदस्ती किसी और की सीट पर बैठ जाते हैं. कई बार बिना इजाज़त क्रू केबिन के पास चले जाते हैं या इमरजेंसी दरवाजे के आसपास खड़े हो जाते हैं. ऐसा करना भी आपको फ्लाइट से बाहर करवा सकता है.