महीने की इतनी कमाई करने वाले लोग कर सकते हैं पीएम आवास योजना में आवेदन, ये हैं नियम
ऐसे लोगों को भारत सरकार की ओर से मदद दी जाती है. सरकार ने साल 2015 में इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी. जिसके तहत अब तक करोड़ों लोगों को लाभ मिल चुका है. आवास योजना में लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता तय की हैं.
इन पात्रताओं के आधार पर ही प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिया जाता है. इनकम को लेकर के भी एक नियम तय किया गया है. चलिए आपको बताते हैं. महीने की कितनी कमाई करने वाले लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में कर सकते हैं आवेदन.
दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अलग-अलग वर्गों के लोगों को अलग-अलग आधार पर लाभान्वित किया जाता है. इसमें कमजोर वर्गों (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), और मध्यम आय वर्ग (MIG) के परिवार शामिल होते हैं.
अगर कोई कमजोर वर्ग यानी EWS वर्ग से लाभ लेने के लिए योजना में आवेदन दे रहा है. तो उसकी पारिवारिक सालाना इनकम 3 लाख रुपये तक ही होनी चाहिए. इससे ज्यादा होने पर इस कैटेगरी में लाभ नहीं मिल पाएगा.
इसके अलावा निम्न आय वर्ग यानी LIG वर्ग के लिए सालाना इनकम 3 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक ही होना चाहिए. तो वहीं मध्यम आय वर्ग-I (MIG-I) में सालाना इनकम 6 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक होनी चाहिए.
वहीं मध्यम आय वर्ग-II (MIG-II) की बात की जाए तो इसमें सालाना इनकम 12 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक ही होनी जरूरी है. बता दें इसके अलावा परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर भारत में कहीं पक्का मकान नहीं होना चाहिए. तो पहले किसी सरकारी हाउसिंग स्कीम का लाभ नहीं लिया होना चाहिए.