Indian Railway RailOne App: भारतीय रेलवे से रोजाना 2.5 करोड़ की यात्रा में यात्री सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती है. रेलवे की ओर से यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं दी जाती हैं. अब यात्रियों को ट्रेन में बैठे-बैठे खाना भी मिल जाता है. वह भी उनका मनपसंद. इसके लिए लोगों को अलग ऐप इस्तेमाल करनी होती है. तो टिकट बुकिंग के लिए अलग.
वहीं अगर उन्हें कोई कंप्लेंट करनी हो तो उसके लिए अलग ऐप पर जाना होता है. लेकिन भारतीय रेलवे की ओर से एक सुपर ऐप लॉन्च कर दिया गया है. इस ऐप का नाम है रेलवन ऐप. यह ऐप यूजर्स के लिए रेलवे की लगभग सभी सर्विसेज को काफी आसान बना देगा. यहां टिकट बुकिंग से लेकर खाना ऑर्डर करने तक सारे काम हो जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं इस ऐप के बारे में.
रेलवे ने लाॅन्च किया RailOne ऐप
अगर आप ट्रेन के जरिए काफी सफर करते हैं. तो फिर यब खबर आपके लिए काफी जरूरी है. भारतीय रेलवे के सेंटर फाॅर रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम्स यानी CRIS की ओर से एक सुपर ऐप लाॅन्च किया गया है. जिसका नाम है रेलवन ऐप (RailOne App). इस ऐप को सुपर ऐप इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस एक ऐप के जरिए ही आप भारतीय रेलवे से मिलने वाली बहुत सी सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे.
आपको बता दें इस ऐप के जरिए न सिर्फ पैसेंजर टिकट बुक कर सकेंगे. बल्कि ट्रेन का लाइव स्टेटस भी चेक कर सकेंगे. इसके साथ ही वह खाना भी ऑर्डर कर सकेंगे. इतना ही नहीं अगर प्लेटफार्म टिकट की जरूरत है, तो वह इस ऐप के जरिए प्लेटफार्म टिकट भी ले सकेंगे और अगर कोई समस्या आई तो शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: टिकट बुकिंग से लेकर पैसेंजर चार्ट तक, रेलवे ने आज से बदल दिए हैं ये नियम
कैसे डाउनलोड करें इस ऐप को?
भारतीय रेलवे का यह सुपर ऐप अभी बीटा टेस्टिंग में है. लेकिन जल्द ही यह पूरी तरह से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर पर होगा. आप अभी इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद आप अपने फोन नंबर से रजिस्टर कर सकते हैं. या फिर आप IRCTC की रेल कनेक्ट ऐप के जरिए इसमें लाॅगिन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की 15 साल पुरानी पेट्रोल कार किन राज्यों में चल सकती है? जान लीजिए नियम
क्या बंदो होगा IRCTC रेल कनेक्ट ऐप?
बहुत से लोगों के मन में है सवाल है क्या यह ऐप IRCTC रेल कनेक्ट ऐप को रिप्लेस करने के लिए लाया गया है. तो आपको बता दें ऐसा बिल्कुल नहीं है. यह ऐप यूजर्स को अलग से सुविधा मुहैया करवाने के लिए लाया गया है. IRCTC रेल कनेक्ट ऐप जैसे काम कर रहा है वह वैसे ही काम करता रहेगा.
यह भी पढ़ें: कैब में करती हैं सफर तो जान लें ये सेफ्टी टिप्स, हर महिला के लिए है जरूरी