देश में सरकार की ओर से बहुत तरह की योजनाएं चलाई जाती है. जिनका देश के अलग-अलग तबकों से आने वाले लोगों को फायदा मिलता है. ऐसी ही एक योजना साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू की गई थी. जिसे पीएम विश्वकर्मा योजना के नाम से जाना जाता है. इस योजना में अब तक लाखों लोग इसका लाभ उठा चुके हैं.
सरकार की इस योजना के जरिए. देश के गरीब जरूरतमंद लोगों को आर्थिक और तकनीकी मदद दी जाती है. इसका सीधा लाभ उन्हें मिलता है. जो छोटे-छोटे पारंपरिक काम करते हैं. अगर आप भी अपने हुनर से घर परिवार चला रहे हैं. तो फिर आप भी इस योजना के जरिए लाभ उठा सकते हैं. जान लें योजना में लाभ की क्या है पात्रता.
कितना मिलता है लाभ?
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के बाद लोगों की ट्रेनिंग होती है. जो कि पूरी फ्री कराई जाती है. ट्रेनिंग में उन्हें रोजाना 500 रुपये दिए जाते हैं. इसके बात टूलकिट के लिए 15 हजार रुपये भी दिए जाते हैं. सरकार की ओर से कारीगरों को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.
यह भी पढ़ें:पीएम उज्ज्वला योजना में इन महिलाओं को मिलता है फ्री गैस सिलेंडर, आवेदन के लिए ये डाॅक्यूमेंट जरूरी
इतना ही नहीं काम शुरू करने या बढ़ाने के लिए 1 लाख रुपये तक का आसान लोन पहले चरण में मिलता है. समय पर लोन चुकाने वालों को दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. इन लोन पर ब्याज दर भी काफी कम रखी गई है ताकि कारीगरों को ज्यादा बोझ न उठाना पड़े.
किन लोगों को मिलता है लाभ?
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ खासतौर से उन कारीगरों और कामगारों को मिलता है जिनका काम पारंपरिक हुनर और मेहनत से जुड़ा है. इसमें मूर्तिकार, पत्थर तराशने और पत्थर तोड़ने वाले शामिल हैं. हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, फिशिंग नेट और नाव निर्माता भी इस योजना के हकदार हैं. इसके अलावा ताला बनाने वाले, राजमिस्त्री, धोबी, दर्जी, टोकरी, चटाई और झाड़ू बनाने वाले भी लाभ ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: EPFO जल्द करने वाला है बड़े बदलाव, UPI और ATM से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा
अस्त्रकार, सुनार, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई यानी बाल काटने वाले, मालाकार, मोची और लोहार भी इस योजना में आवेदन करने के पात्र हैं. इस तरह से योजना का लाभ उन सभी तक पहुंचता है जो अपने हुनर से आजीविका चलाते हैं और आर्थिक मदद की जरूरत रखते हैं. आप भी इन लोगों में से है तो आपको भी योजना में लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: 200 रुपये में ये कंपनी देती है सबसे बेहतरीन डेटा प्लान, जानिए आपके लिए क्या है बेस्ट?