देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त के दिन लाल किले से देश के युवाओं के लिए नई प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू करने का ऐलान किया था. इस योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को सरकार की ओर से आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाएगा. सरकार इस योजना के जरिए युवाओं को 15000 रुपये देगी.
सोमवार यानी 18 अगस्त के दिन सरकार की ओर से इस योजना का पोर्टल भी लॉन्च कर दिया गया है. अब युवाओं के मन में यह सवाल आ रहा है कि कैसे वह इस पोर्टल के जरिए योजना में लाभ लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. क्या है इसके लिए प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं.
कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के तहत युवाओं को 15000 रुपये दिए जाएंगे इसके लिए कल यानि सोमवार को ऑफिशियल पोर्टल भी लॉन्च कर दिया गया है. पहली बार नौकरी करने वाले युवा इस पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. लेकिन इसके लिए पहले उन्हें अपना UAN जेनरेट करना होगा. वह भी उमंग एप पर फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए.
यह भी पढ़ें: आपका पालतू कुत्ता किसी को काट ले तो क्या होगा, किसे उठाना होगा पीड़ित के इलाज का खर्च?
आपको बता दें पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं का UAN जनरेट होने के बाद आगे की उनकी डिटेल्स योजना में कंपनी की ओर से दर्ज की जाएगी. जिसके लिए कंपनी ऑफिशियल पोर्टलhttps://pmvbry.labour.gov.in/ या pmvbry.epfindia.gov.in पर जाकर इस काम को कर सकेगी.
यह भी पढ़ें: कहीं आपके होटल रूम में हिडन कैमरा तो नहीं? ऐसे लगा सकते हैं आसानी से पता
इन्हीं युवाओं को मिलेगा फायदा
आपको बता दें भारत सरकार की ओर से शुरू की गई इस प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के तहत कुछ नियम तय किए गए हैं. इन नियमों का पालन करने वाले लोगों को ही योजना का फायदा मिल पाएगा. योजना में लाभ लेने के लिए युवाओं को 1 अगस्त 2025 के बाद से ही नौकरी शुरू करना जरूरी है. उससे पहले नौकरी करने वाले युवाओं को यह लाभ नहीं मिलेगा.
इसके साथ ही आपको बता दें अगर कोई युवा 5 महीने बाद जॉब छोड़ देता है. तब भी वह लाभ नहीं ले पाएगा. क्योंकि लाभ की पहली किस्त नौकरी करने के 6 महीने बाद भेजी जाएगी. तो वहीं दूसरी किस्त 1 साल यानी 12 महीने के बाद भेजी जाएगी, इसलिए योजना के इन नियमों को भी जाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश का रेलवे पर असर, कई ट्रेन कैंसिल तो कई चल रहीं है देरी से; देखें पूरी लिस्ट