सपनों का शहर मुंबई पानी से लबालब हो चुका है. पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने मुंबई रेलवे की रफ्तार को रोक दिया है. ट्रैक पानी में डूब गए हैं, ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. वहीं कई ट्रेनें कैंसिल भी हो गई हैं. इससे ट्रेन के जरिए सफर करने की सोच रहे बहुत से मुसाफिरों के लिए परेशानियां खड़ी हुई हैं. कई रूट की ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, तो कई ट्रेनों को बीच रास्ते कैंसिल किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को रीशेड्यूल करके उनकी टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले चेक कर लीजिए पूरी लिस्ट.
मुंबई बारिश से यह ट्रेनें प्रभावित
मुंबई में भारी बारिश और चूनाभट्टी स्टेशन पर जलभराव के चलते कुर्ला और सीएसएमटी के बीच हार्बर लाइन की ट्रेन सेवाएं अगले आदेश तक के लिए रोक दी गई हैं. तो इसके अलावा लगातार तेज बारिश के कारण पालघर जिले के कई अहम रूट्स पर जलभराव हो गया है. इस वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. इसके अलावा भांडपू और कांजूरमार्ग रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर करिब 5 ट्रेनें एक के पीछे एक रुकी हुई नज़र आ रही है. इस बारिश का असर दूसरे रूट से जानी वाली कई ट्रेनें पर भी हुआ है.
मध्य रेलवे की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनें
मध्य रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कई लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. जिससे कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
- ट्रेन नंबर 11011 - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से धुले एक्सप्रेस कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 12071-जनशताब्दी एक्सप्रेस - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हिंगोली तक कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 22159- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - एम.जी.आर. चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 12188-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल.
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित
मुबंई में बारिश से जहां ट्रेनें प्रभावित हैं. तो इसके अलावा देश के दूसरे रूट्स पर रेलवे मेंटेनेंस काम के चलते हैं कई ट्रेनें कैंसिल हुई हैं. तो कई वहीं कई को री-शेड्यूल किया गया है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 9 ट्रेनें कैंसिल की गई है.
- ट्रेन नंबर 15771/15778 न्यू जलपाईगुड़ी - अलीपुरद्वार - न्यू जलपाईगुड़ी पर्यटक एक्सप्रेस 20 अगस्त तक के लिए '
- ट्रेन नंबर 55749 न्यू जलपाईगुड़ी - हल्दीबाड़ी पैसेंजर 20 अगस्त तक के लिए
- ट्रेन नंबर 55750 हल्दीबाड़ी - न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर 20 अगस्त तक के लिए
- ट्रेन नंबर 55751 न्यू जलपाईगुड़ी - हल्दीबाड़ी पैसेंजर 20 अगस्त तक के लिए
- ट्रेन नंबर 55752 हल्दीबाड़ी - न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर 20 अगस्त तक के लिए
- ट्रेन नंबर 15703/15704 न्यू जलपाईगुड़ी - बोंगाईगांव - न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 20 अगस्त तक के लिए
- ट्रेन नंबर 15710/15709 न्यू जलपाईगुड़ी - मालदा टाउन - न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 20 अगस्त तक के लिए
- ट्रेन नंबर 75721 सिलीगुड़ी - हल्दीबाड़ी डीएमयू 19 अगस्त तक के लिए
- ट्रेन नंबर 75722 हल्दीबाड़ी - सिलीगुड़ी डीएमयू 20 अगस्त तक के लिए
इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
- ट्रेन नंबर 52541 न्यू जलपाईगुड़ी – दार्जिलिंग 19 अगस्त को यह ट्रेन अब सिलीगुड़ी जंक्शन तक ही चलेगी. न्यू जलपाईगुड़ी – सिलीगुड़ी जंक्शन के बीच कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 52540 दार्जिलिंग – न्यू जलपाईगुड़ी 19 अगस्त को यह ट्रेन अब सिलीगुड़ी जंक्शन से ही चलेगी. सिलीगुड़ी जंक्शन – न्यू जलपाईगुड़ी के बीच कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12041 हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस 20 अगस्त को यह ट्रेन अब केवल किशनगंज तक जाएगी. न्यू जलपाईगुड़ी – किशनगंज के बीच कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12042 न्यू जलपाईगुड़ी – हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 20 अगस्त को यह ट्रेन अब किशनगंज से चलेगी. न्यू जलपाईगुड़ी – किशनगंज के बीच कैंसिल रहेगी.
इन ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल
- ट्रेन नंबर 15658 कामाख्या - दिल्ली बीपी मेल 19 अगस्त को अब यह ट्रेन रात 21:00 बजे चलेगी, जबकि पहले इसका समय 16:55 बजे था.ट्रेन नंबर 12345 हावड़ा - गुवाहाटी सरायघाट एक्सप्रेस 19 अगस्त को अब यह ट्रेन शाम 18:35 बजे चलेगी, जबकि पहले इसका समय 16:05 बजे था.
- ट्रेन नंबर 15648 गुवाहाटी - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 19 अगस्त को अब यह ट्रेन रात 20:30 बजे चलेगी, जबकि पहले इसका समय 15:00 बजे था.
- ट्रेन नंबर 13182 सिलघाट टाउन - कोलकाता एक्सप्रेस 19 अगस्त को अब यह ट्रेन शाम 16:00 बजे चलेगी, जबकि पहले इसका समय 13:50 बजे था.
यह भी पढ़ें: कैसे पहचानें कौन-सा हाईवे स्टेट का है और कौन-सा नेशनल? जिससे ज्यादा न लगे टोल फीस