PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कुछ हफ्ते पहले ही पीएम सूर्य घर योजना का ऐलान किया गया था, जिसके बाद इस योजना के लिए लगातार लोग आवेदन कर रहे हैं. इस योजना के तहत देशभर के एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने की तैयारी हो रही है. सरकार की तरफ से बताया गया है कि इन एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली भी मुफ्त दी जाएगी. अब इस योजना को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं, जिनमें एक सवाल ये भी है कि कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाया जाए. आज हम आपको इस पूरे समीकरण को समझाते हैं. 


एक करोड़ से ज्यादा आवेदन
पीएम सूर्य घर योजना में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है, इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से दी थी. फिलहाल आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, जिसके बाद जल्द इन्हें बंद किया जा सकता है, क्योंकि योजना के तहत एक करोड़ ही घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. पीएम सूर्य योजना की वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं. 


जैसी खपत वैसा सोलर पैनल
अब उस सवाल का जवाब देते हैं कि आखिर कितने यूनिट पर कितने किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाया जाएगा. अगर आप 150 यूनिट बिजली की खपत हर महीने करते हैं तो आपको एक किलोवाट के सोलर पैनल की जरूरत होगी. वहीं अगर आप 150 से 300 यूनिट बिजली हर महीने खर्च कर लेते हैं तो आपको 2 से 3 किलोवाट वाले सोलर पैनल को लगाना होगा. 300 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत वाले लोगों को 3 किलोवाट से ज्यादा का सोलर पैनल लगाना होगा. 


इतनी मिलेगी सब्सिडी
सरकार की तरफ से सोलर पैनल के साइज और कैपेसिटी के हिसाब से सब्सिडी भी दी जा रही है. ये सब्सिडी 18 हजार रुपये से लेकर 78 हजार रुपये तक मिलेगी. अगर आप दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको 30 हजार प्रति किलोवाट के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी. वहीं तीन किलोवाट तक के सोलर पैनल पर प्रति किलोवाट 18 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी. 


ये भी पढ़ें - नौकरी के दौरान आपको मिलती हैं इतने तरह की छुट्टियां, जानिए लेने के लिए क्या करना होगा