प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चुनावों से कुछ ही महीने पहले एक योजना का ऐलान किया गया था, इस योजना का नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है. सरकार की तरफ से बताया गया कि योजना के तहते देशभर के एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे और तीन सौ यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त मिलेगी. फिलहाल योजना के लिए आवेदन जारी हैं और लोग सोलर पैनल लगने का इंतजार कर रहे हैं. इस योजना में एक और बात कही गई थी, जिसमें बताया गया कि लोग हर साल इससे कमाई भी कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि हर महीने बिजली बेचने के लिए आपको कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाना होगा. 


खपत के हिसाब से सोलर पैनल
सबसे पहले ये जान लें कि आप हर महीने कितनी बिजली की खपत कर रहे हैं. इसी हिसाब से आपका सोलर पैनल भी लगाया जाएगा. अगर आपकी खपत 150 यूनिट तक है तो आपको एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाना होगा. वहीं अगर खपत 200 से 250 यूनिट तक है तो आप दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगा सकते हैं. 300 यूनिट से ज्यादा खपत पर आपको तीन किलोवाट वाला सोलर पैनल लगाना होगा. 


कैसे कर सकते हैं कमाई?
अब सोलर पैनल से कमाई की बात करें तो इसका सीधा फंडा यही है कि अपनी खपत के अलावा जितनी बिजली आपने प्रोड्यूस की है उसे आप बिजली कंपनियों को बेच सकते हैं. यानी अगर आपकी हर महीने की खपत करीब 200 यूनिट तक है और आप दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं और हर महीने इससे 250 यूनिट तक बिजली प्रोड्यूस होती है तो 50 यूनिट को आप बेच सकते हैं. इसी तरह हर महीने जितनी यूनिट बचेगी उसी हिसाब से आप बिजली से पैसे कमा सकते हैं. सरकार ने दावा किया है कि हर साल लोग इससे 15 से 18 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें - DMRC Tourist Card: मेट्रो में 200 रुपये देकर पूरे दिन अनलिमिटेड सफर, जानें कैसे बनता है टूरिस्ट कार्ड