PM Mudra Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाई जाती है. सरकार द्वारा अलग-अग तबकों के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह की योजनाएं लाई जाती हैं. केंद्र सरकार द्वारा पिछले कुछ समय से आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाई जा रही हैं.  इसमें साल 2015 में युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ावा देने के लिए मुद्रा लोन योजना शुरू की गई थी.

Continues below advertisement

इस योजना के तहत व्यवसाय के लिए सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. हाल ही में पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोन की राशि में 10 लाख रुपये की बजाय मुद्रा लोन योजना में अब राशि 20 लाख रुपये करने का ऐलान कर दिया है. किन लोगों को मिल सकता है मुद्रा योजना के तहत लाभ और किस गलती से बचना है जरूरी. चलिए आपको बताते हैं. 

मुद्रा योजना में दिए जाते हैं तीन तरह के लोन

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में तीन तरह के लोन दिए जाते हैं. इनमें पहला लोन होता है शिशु लोन जिसमें 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है. तो वहीं दूसरा लोन होता है किशोर लोन जिसमें 5 लाख रुपये तक का लोन मुहैया करवाया जाता है. तीसरा और सबसे बड़ा लोन होता है तरुण लोन इसमें 10 लाख रुपये तक की राशि दी जाती है. जिसे अब बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है. बता दें 20 लाख का लोन उन्हीं लोगों को मिल सकता है. जिन्होंने पहले लिए गए तरुण लोन को समय पर चुकाया हो. 

Continues below advertisement

इन लोगों को मिलता है मुद्रा योजना में लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को भारत का नागरिक होना जरूरी है. आवेदक की पहले से कोई बैंक डिफाल्ट हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए .जिस भी तरह के कारोबार के लिए मुद्रा लोन लिया जा रहा है वह कॉरपोरेट ऑर्गेनाइजेशन नहीं होनी चाहिए. लोन अप्लाई करने वाले आवेदक का बैंक अकाउंट होना जरूरी है और इसके साथ इसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. लोन के लिए इनमें से अगर कोई शर्त पूरी नहीं होगी तो फिर लोन नहीं दिया जाएगा.

कैसे करें लोन के लिए अप्लाई? 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in पर जाना होगा. इसके बाद लोन का पेज खुलेगा जहां शिशु, किशोर और तरुण तीनों तरह के लोन आ जाएंगे आपको अपने हिसाब से कैटेगरी को चुनना होगा. इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म आएगा जिसे डाउनलोड करने के बाद आपको उसे फॉर्म को पूरी तरह भरना होगा.

फॉर्म को भरने के बाद आपको उसके साथ कुछ संबंधित दस्तावेज अटैच करने होंगे जिनमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, आइटीआर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसी चीजें शामिल होंगी. इसके बाद आपको आवेदन नजदीकी बैंक में आवदेन जमा कर देना होगा. बैंक द्वारा आपके आवेदन को वेरीफाई किया जाएगा. उसके बाद आपको एक महीने के समय में लोन दे देिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न भरने में हो गई है गलती तो घबराएं नहीं, ऐसे कर सकते हैं करेक्शन