Rekha Love Life: रेखा बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं. वे अपनी खूबसूरती और स्टाइल से आज की यंग एक्ट्रेस को भी टक्कर देती हैं. रेखा ने अपने फिल्मी करियर में तमाम सुपरहिट फिल्में दीं और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. वे आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. रेखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही वहीं उनकी लव लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रहीं. जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस के एक एक्टर बॉयफ्रेंड ने उन्हें टाइमपास बताया था. ये जानकर रेखा का दिल टूट गया था.
जीतेंद्र से मोहब्बत कर बैठी थीं रेखारेखा ने अपने समय के कई ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ काम किया और उनमें से कई के साथ उनका नाम भी जुड़ा. जहां अमिताभ बच्चन के साथ उनके अफेयर के रूमर्स खूब फैले थे और आज भी इसकी चर्चा होती है. वहीं जीतेंद्र के साथ उनके कथित अफेयर के बारे में अभी भी कई लोगों को पता नहीं है. इस जोड़ी ने मांग भरो सजना, एक ही भूल सहित कईं फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है. यासिर उस्मान द्वारा लिखित रेखा की आटोबायोग्राफी, 'रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी' मे बताया गया है कि एक्ट्रेस जितेंद्र को पसंद करने लगी थी और उनसे बेहद प्यार करती थी. हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका.
जितेंद्र ने रेखा को बताया था टाइमपासदरअसल 'बेचारा' की शूटिंग के दौरान रेखा और जितेंद्र शिमला में शूटिंग कर रहे थे. खबरों की मानें तो एक बार शूटिंग के दौरान रेखा ने जीतेंद्र को एक जूनियर आर्टिस्ट से यह कहते हुए सुना था कि एक्ट्रेस उनके लिए सिर्फ एक टाइमपास है, जिससे उनका दिल टूट गया था. रेखा इतनी टूट गई थीं कि वह मेकअप रूम में काफी देर तक खूब रोती रहीं. हालाँकि, फिर उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लिया और जितेंद्र से ब्रेकअप कर लिया और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं.
रेखा की दर्दभरी रही पर्सनल लाइफवैसे रेखा का अफेयर कई के साथ रहा. एक समय एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के प्यार में पागल थीं और उनका कथित रोमांस खूब चर्चा में रहा था. हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर था और अभिनेत्री ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली. अपनी शादी के बाद, रेखा को पता चला कि उनके पति गंभीर अवसाद से पीड़ित थे और 2 अक्टूबर, 1990 को मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर ली थी. अपने पति की आत्महत्या बाद रेखा को काफी कुछ झेलना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने फिर कभी शादी नहीं की.
यह भी पढ़ें: कभी शाहरुख-सलमान से भी ज्यादा पॉपुलर था ये एक्टर, 42 की उम्र में अमेरिकी हसीना से की थी शादी