PM Jan aushadhi kendra: स्वास्थ्य सभी के जीवन का एक बेहद जरूरी मुद्दा होता है. लोग अपने स्वास्थ्य को सही रखने के लिए भरपूर कोशिश में करते हैं. लेकिन जब स्वास्थय खराब हो जाता है. तो फिर डॉक्टर के पास जाना पड़ता है. और डाॅक्टर इलाज करने के बाद दवाइयां लिख कर देता है. कई बार यह दवाइंया बहुत महंगी होती है. इनको खरीदने के लिए लोगों को बहुत पैसे खर्च पड़ जाते हैं.
लेकिन आपको बता दें भारत सरकार ने लोगों को सस्ती दवाइंया मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले हैं. जहां से आप सस्ती दवाई खरीद सकते हैं. जन औषधि केंद्र का यह नंबर कर लीजिए नोट. अब आपके घर तक पहुंच जाएंगीं सस्ती दवाएं. जानिए पूरी जानकारी.
जन औषधि केंद्र से मिलती है सस्ती दवा
दवाइयों में लोगों के बहुत से पैसे लग जाते हैं. अक्सर प्राइवेट अस्पतालों से इलाज करवाने के बाद लोगों को डाॅक्टर जो दवाइंया प्रिस्क्राइब करता है. कई बार वह दवाइंया काफी महंगी होती है. लेकिन आपको बता दें भारत सरकार की ओर से इसके लिए एक स्टोर खोला गया है. साल 2008 में धानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना शुरू की गई थी.
यह भी पढ़ें: इन घरों में नहीं लग सकता है पीएम सूर्य घर योजना का सोलर पैनल, ये है नियम
साल 2015 में प्रधानमंत्री ने इसे दोबारा से शुरू किया था. इसके तहत देश के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जिलों में जन औषधि मेडिकल स्टोर खोले गए थे. यहां आपको जेनेरिक दवाइंया मिलती है. जो कि मेडिकल स्टोर से मिलने वाली दवाइयों से सस्ती होती है.
यह भी पढ़ें: क्या सुबह-सुबह पेट्रोल डलवाने से फायदा होता है? जान लीजिए क्या है इस बात का सच
इस नंबरों से मंगा सकते हैं जन औषधि केंद्र से दवाई
आपको बता दें देश के अलग-अलग शहरों में आप दवाई मंगा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन अपने शहर के जन औषधि केंद्र के बारे में पता करना होता है. इसके लिए आप https://janaushadhi.gov.in/near-by-kendra पर जाकर सर्च कर सकते है. आपको यहां न सिर्फ जन औषधि केन्द्र के बारे में पता कर सकते हैं.
आपको यहां नंबर भी मिल जाएगा जिस पर काॅल करके आप घर बैठे दवाईंया मंगा सकते हैं. इन नबंर पर काॅल करके आप औषधि केन्द्र के संचालक से बात करके उसके नंबर पर अपना प्रिसक्रिप्शन भेज सकते हैं. जिसे देखकर वह आपके घर दवाई भेज सकता है. इसके अलावा आप 011-49431800 इस नंबर पर काॅल करके भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में डेयरी खोलने वालों की बल्ले बल्ले, सरकार दे रही है पांच करोड़ की सब्सिडी