इन घरों में नहीं लग सकता है पीएम सूर्य घर योजना का सोलर पैनल, ये है नियम
गर्मियों के चलते लोगों को घरों में एसी और कूलर का इस्तेमाल ज्यादा करना पड़ रहा है. जिससे लोगों के घरों का बिजली बिल भी काफी बढ़-चढ़कर आ रहा है. बढ़ते बिजली बिल से भी बहुत से लोग परेशान हैं.
लेकिन आपको बता दें भारत सरकार की इस योजना के जरिए आप अपने बिजली बिल को जीरो कर सकते हैं. भारत सरकार ने साल 2023 में प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना शुरू की है. इसके तहत सरकार लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगवाते हैं.
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के साथ आप अपने घर का बिजली बिल जीरो भी कर सकते हैं. लेकिन आपको बता दें सभी घरों में आप सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल नहीं लगवा सकते.
दरअसल पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरों पर सोलर पैनल लगाए जा सकता है. जिन घरों पर छत होती है. अगर आपके घर पर छत नहीं है या फिर आप किसी के साथ छत शेयर करते हैं. तो फिर आप सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल नहीं लगवा पाएंगे.
इसके अलावा अगर आप सरकार की ओर से पहले ही सोलर पैनल को लेकर सब्सिडी हासिल कर चुके हैं. तब भी आप सूर्यघर योजना के तहत अपने घर पर सोलर पैनल नहीं लगवा पाएंगे. इसके अलावा अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं. या फिर इनकम टैक्स देते हो तब भी आप पात्र नहीं माने जाएंगे.
बता दें भारत सरकार अलग-अलग वाॅट के सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी देती है. सोलर पैनल लगवा कर आप अपने घर की बिजली का बिल बचा सकते हैं. योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/#/ पर जा सकते हैं.