PM Awas Yojana Rules Changed: सभी का जिंदगी में एक सपना जरूर होता है कि उनका खुद का एक आशियाना हो. और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत से लोग खूब मेहनत करते हैं. तब जाकर कहीं एक घर ले पाते हैं. लेकिन सभी लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पता सभी लोग इतने पैसे जमा नहीं कर पाए कि वह एक घर खरीद सके हैं. आज जमीन लेकर घर पर बना सके. भारत में अभी भी कई लोग ऐसे हैं.

जो कच्चे मकान में रहते हैं. या जिनके पास पक्के मकान नहीं है. ऐसे लोगों को भारत सरकार की ओर से घर के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके लिए भारत सरकार ने पीएम आवास योजना शुरू की है. सरकार इस योजना के तहत लोगों को घर लेने में आर्थिक सहायता देती है. लेकिन उत्तर प्रदेश में आवेश योजना में सिर्फ महिलाओं को मिलेगा लाभ. जानें बाकी राज्यों में क्या है नियम. 

यूपी में सिर्फ महिलाओं को मिलेगा आवास योजना का लाभ

भारत सरकार द्वारा साल 2014 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी. सरकार की इस योजना के जरिए अब तक देश के करोड़ों लोगों को उनके आशियाने मिल चुके हैं. भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. उन्हीं के आधार पर लोगों को लाभ मिल पाता है.

यह भी पढ़ें: ब्लॉक राशन कार्ड बहाल कराया तो मिलेगा डबल राशन! इस राज्य की सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना में मिलने वाले लाभ को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया है महिला सशक्तिकरण और मिशन शक्ति अभियान को बढ़ावा देते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिर्फ अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर उत्तर प्रदेश में महिला मुखिया के नाम पर ही लाभ दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: 49 दिन बाद बंद हो रही 7.5 पर्सेंट ब्याज देने वाली धाकड़ स्कीम, महिलाओं को होगा तगड़ा नुकसान

बाकी राज्यों में क्या हैं नियम?

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिला लाभार्थियों को प्राथमिक अनिवार्यता करने के बाद अब कई लोगों के मन में है सवाल आ रहा है. भारत के बाकी राज्यों में भी क्या प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर नियमों में इस तरह का कोई बदलाव हुआ है. तो आपको बता दें  प्रधानमंत्री आवास योजन (ग्रामीण) में यह बदलाव खास तौर पर सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार ने किए हैं. इनका प्रभाव उत्तर प्रदेश तक ही सीमित है. यानी की देश के बाकी राज्यों में पहले जिस तरह से योजना में लाभ लिया जा रहा है. इस तरह से लाभ मिलना जारी रहेगा. 

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन वेटिंग टिकट ऑटोमेटिक कैंसिल होने पर भी वापस नहीं आ रहा पूरा पैसा, जानें कितना चार्ज लगा रहा IRCTC?