Delhi Awas Yojana: सब लोगों की जिंदगी का एक सपना होता है कि वह अपनी कमाई से एक घर खरीद सकें. बहुत से लोग अपने इस सपने को हकीकत बनाने के लिए दिन-रात जी तोड़ मेहनत करते हैं. तब जाकर उनका यह सपना पूरा हो पाता है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं. जो अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. जिनके पास जमापूंजी नहीं पूरी हो पाती है. ऐसे लोगों को भारत सरकार की ओर से मदद दी जाती है.
सरकार ने इन लोगों के लिए पीएम आवास योजना शुरू की है. जिसमें सरकार इन गरीब जरूरतमंद लोगों को पक्के घर मुहैया करवाती है. सरकार की इस योजना के जरिए कई करोड़ लोगों को उनके आशियाने मिल चुके हैं. गांव में और छोटे शहरों में लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं. क्या दिल्ली में भी मिलता है इस योजना के जरिए लाभ. चलिए आपको बताते हैं.
दिल्ली वालों को मिल पाता है आवास योजना का फायदा?
दिल्ली में हाल ही में भाजपा की सरकार बनी है. सरकार ने अब दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू कर दिया है. अब लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या दिल्ली में आवास योजना के तहत लाभ मिलता है या नहीं. तो आपको बता दें दिल्ली में आवास योजना के जरिए लाभ लिया जा सकता है. हालांकि इसके लिए कुछ मापदंड होते हैं. दिल्ली में लोगों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम या इन-सिटू स्लम री-डेवलपमेंट के तहत लाभ मिलता है.
यह भी पढ़ें: इन पांच वजहों से लगती है घरों में आग, जान लीजिए अपने काम की यह बात
क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम यानी सीएलएसएस के तहत फ्लैट या घर खरीदा जाता है. या फिर बनाया जाता है इसके लिए लोन लिया जाता है. तो उस पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है. तो वहीं इन-सिटू स्लम री-डेवलपमेंट यानी आईएसएसआर में जो लोग कच्चे मकानों में रहते हैं उन्हें पक्के मकान दिए जाते हैं. दिल्ली में डीडीए की ओर घर मिलते हैं. सरकार जमीन नहीं देती है.
यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना में फोन से कैसे चेक कर सकते हैं अपना नाम? ये है आसान तरीका
यह है आवास योजना बेनिफट के लिए पात्राताएं
सरकार की पीएम आवाज योजना का लाभ सिर्फ जरूरतमंदो को ही मिलता है. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत लाभ के लिए इनकम स्लैब तय किया गया है. इसमें बात की जाए तो EWS श्रेणी के तहत जिनकी सालाना इनकम 3 लाख रुपये होती है उन्हें लाभ मिलता है. LIG में सालाना इनकम 3-6 लाख रुपये. MIG-I (मध्यम आय वर्ग-I) में सालाना इनकम 6-12 लाख रुपये. MIG-II (मध्यम आय वर्ग-II) सालाना इनकम 12-18 लाख रुपये होने पर लाभ दिया जाता है. अगर किसी के पास दिल्ली में या भारत में कहीं अपना पक्का मकान नहीं है. तो फिर वह आवास योजना के तहत लाभ ले सकता है.
यह भी पढ़ें: देशभर में डाउन हुआ UPI, अगर आपका भी फंस गया है पेमेंट तो यहां कर सकते हैं शिकायत, तुरंत रिफंड आएगा पैसा