इन पांच वजहों से लगती है घरों में आग, जान लीजिए अपने काम की यह बात
अक्सर लोग अपने घरों में बिजली की खराबी को नजरअंदाज करते थे. जिस वजह से शॉर्ट सर्किट हो जाता है. और घर में आग लगने की स्थिति पैदा हो जाती है. इसलिए इस बात का खास तौर पर ध्यान दें कि शॉर्ट सर्किट न हो.
गर्मियों के मौसम में बहुत से लोग खाना बनाते वक्त भी सावधानी नहीं बरतते हैं. कई बार लोग गलती से गैस चूल्हा खुला छोड़ देते हैं. जिस वजह से गैस लीक हो जाती है. और आग लगने जैसी घटनाएं हो जाती हैं.
अगर आप बहुत देर तक कोई बिजली का उपकरण इस्तेमाल करते हैं. जो गर्म होता है. तो ऐसे में उसमें आग लगने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं. जैसे हीटर, गीजर, आयरन यह सब चीजें. इस्तेमाल के बाद इन्हें तुरंत ऑफ कर देना चाहिए.
कई बार लोग घरों में मोमबत्ती, धूपबत्ती और अगरबत्ती जलाते हैं. कई बार लोग ध्यान नहीं देते कि उनके पास कुछ ऐसी चीज रखी होती हैं जो आग पकड़ सकती हैं. कई बार पर्दे के पास रखी मोमबत्ती से भी घर में आग लग जाती है. इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें.
बहुत से लोगों को सिगरेट पीने की लत होती है. और वह सिगरेट पीकर ऐसी ही कहीं फेंक देते हैं. तो कई बार माचिस की तीली भी बिना ध्यान दिए फेंक देते हैं. इन चीजों से भी घर में आग लगने की स्थिति बन जाती है.
बहुत से लोगों के घरों में ज्वलनशील पदार्थ स्टोर होते हैं. जैसे केरोसिन आयल, थिनर या अल्कोहल. इन पदार्थों को खुले में रख देना जहां आग के आने के चांसेस हो घर में मुसीबत बढ़ा देते हैं. इन चीजों से भी आग लग सकती है.