Pension Loan: नौकरी के दौरान ही लोग अपनी तमाम तरह की जरूरतों को पूरा करते हैं. कार और घर जैसी चीजों के लिए लोग बैंकों से लोग लेते हैं और बैंक आसानी से नौकरी करने वालों को लोन भी देते हैं. हालांकि कई बार रिटायरमेंट के बाद भी पैसों की जरूरत होती है, तब लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं. क्योंकि पेंशन आमतौर पर कम होती है, ऐसे में बैंक जल्दी लोन देने से घबराते हैं, लेकिन एक ऐसा बैंक है जो पेंशनधारकों को लोन देता है. 


स्टेट बैंक देता है लोन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एसबीआई पेंशनल लोन के जरिए कोई भी लोन ले सकता है. इसके तहत उन लोगों को लोन दिया जाता है, जो रिटायर हो चुके हैं और पेंशन से अपना गुजारा कर रहे हैं. 76 साल से कम उम्र के लोगों को ये लोन दिया जाता है. इसके लिए आपका पेंशन अकाउंट स्टेट बैंक में होना चाहिए. 


कितने साल के लिए मिल सकता है लोन?
एसबीआई की इस स्कीम के तहत आपकी उम्र के हिसाब से आपको लोन दिया जाता है. अगर आपकी उम्र 72 साल से कम है तो आपको 5 साल तक के लिए लोन दिया जा सकता है. वहीं 72 से 74 साल तक की उम्र वाले लोगों को चार साल तक का लोन मिल सकता है. इसके अलावा 74 से 76 साल वालों को दो साल के अंदर ही अपना पूरा लोन चुकाना होगा. 


अब अगर आपको पेंशन मिलती है और आप लोन लेना चाहते हैं तो अपने बैंक जाकर आप जरूरी चीजों को लेकर पूछताछ कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड आदि जैसे दस्तावेज बैंक को देने होंगे. लोन के लिए ब्याजदर करीब 11% से शुरू होती है. 


ये भी पढ़ें - आयुष्मान योजना में किन बीमारियों का इलाज नहीं होता है?