Duplicate PAN Card: किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए आपके पास पैन कार्ड का होना जरूरी है. बिना पैन कार्ड के आपके कई काम रुक सकते हैं. इसीलिए आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी एक जरूरी दस्तावेज है. कई बार पैन कार्ड सामान के साथ चोरी या फिर खो जाता है, जिसके बाद इसे दोबारा बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि आप अपना पैन कार्ड खोने के बाद इसे दोबारा कैसे बनवा सकते हैं.


एक ही बार बनता है पैन कार्ड
दरअसल पैन कार्ड को आप दोबारा नहीं बनवा सकते हैं, खोने या चोरी होने की स्थिति में आप इसकी डुप्लीकेट कॉपी निकाल सकते हैं. यानी पैन कार्ड जिंदगी में सिर्फ एक ही बार बनता है, आपका पैन नंबर हमेशा आपका ही रहेगा. अगर कोई दो पैन कार्ड रखता है तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. 


कैसे करें आवेदन
एक बार पैन कार्ड खो जाने या फिर चोरी होने की स्थिति में आप इसकी डुप्लीकेट कॉपी आसानी से बनवा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको पैन की वेबसाइट  www.pan.utiitsl.com/reprint.html पर जाना होगा. यहां पर आपको पैन रिप्रिंट का ऑप्शन चुनना होगा. यहां आपको कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी. जिसमें आपकी डेट ऑफ बर्थ, पैन नंबर और आधार नंबर जैसी जानकारियां होंगीं. आखिर में ओटीपी डालकर आपको पैन को दोबारा प्रिंट करने का ऑप्शन मिल जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको 50 रुपये की फीस भी देनी होगी. 


अगर आपने अब तक आधार से अपना पैन कार्ड लिंक नहीं किया है तो या तो आपका पैन डिएक्टिवेट हो चुका होगा या होने वाला होगा. इसके बाद भी आपको इसके लिए दोबारा आवेदन करना होगा. इतना ही नहीं आपको पैन और आधार लिंक कराने के लिए भी एक हजार रुपये खर्च करने होंगे. बिना इसके आप कोई भी वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे, साथ ही सरकारी योजनाओं का भी आपको फायदा नहीं मिलेगा.