Gyanvapi Case Update: उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में एएसआई की सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक करने या न करने के जिला अदालत के फैसले से पहले बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. एएसआई ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में  रिपोर्ट दाखिल की है. रिपोर्ट सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल हुई.एएसआई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में रिपोर्ट कल यानी 25 जनवरी 2024 को पेश करनी थी. रिपोर्ट एक दिन पहले ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल कर दी गई.


जानकारी के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर  ASI ने सर्वे रिपोर्ट  दाखिल किया. हाई कोर्ट के निर्देश पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में शुरू मूल मुकदमे का ट्रायल हुआ है.


वाराणसी के काशी विश्वनाथ परिसर का मूल मुकदमा 1991 का है. बता दें अगस्त 2021 में इस मुकदमे में सिविल जज की ओर से एएसआई सर्वे का आदेश दिया गया था. हालांकि बाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ASI सर्वे पर रोक लगा दी थी. इस बीच दिसंबर 2023 में सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने फिर से ट्रायल की इजाजत दी थी.  हाई कोर्ट के आदेश के बाद ASI ने सर्वे रिपोर्ट फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल की. मूल मुकदमे में पूरे ज्ञानवापी परिसर के स्वामित्व के अधिकार को लेकर वाद दाखिल किया गया था.


(निशांत चतुर्वेदी के इनपुट के साथ)


Gyanvapi Survey की रिपोर्ट पर अदालत के फैसले पर वकील ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?