Pahalgam Baisaran Valley Tourist Place: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस आतंकी हमले में  26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ था. हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए पूरी घाटी क पूरी तरह से चाकचौबंद कर दिया था.

सुरक्षा एजेंसियों के आदेश पर यहां के आसपास के पार्क और टूरिस्ट प्लेसेस को कुछ समय तक के लिए बंद कर दिया गया था. यानी कि यहां पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गई थी. अब बहुत से लोगों के मन में सवाल आ रहा है क्या वह घूमने के लिए दोबारा से पहलगाम की बैसरन घाटी में जा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं फिलहाल क्या है वहां के हालात. 

टूरिस्ट जा सकते हैं पहलगाम घूमने

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत में बने आतंकी कैंपोंम को तबाह किया. जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला करना चाहा. तो भारत ने पाकिस्तान के कई आर्मी बेस तबाह कर दिए. जिसके बाद कुछ दिनों में पाकिस्तान ने भारत सीजफायर का प्रस्ताव भेज दिया. इस हमले के बाद से ऑपरेशन सिंदूर के समय तक भारत की ओर से पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया.

यह भी पढ़ें: कस्टडी में मारपीट करती है पुलिस तो कहां कर सकते हैं शिकायत? ये है आपका अधिकार

लेकिन अब एक बार फिर से वहां टूरिस्ट आने लगे हैं. अगर आप भी पहलगाम घूमने जाना चाहते हैं. तो आप जा सकते हैं. आपको बता दें फिलहाल वहां सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं. ऐसे अब किसी अनहोनी घटना की संभावना भी कम ही नजर आती है. 

यह भी पढ़ें: बाटला हाउस की तरह कहीं सरकारी जमीन पर तो नहीं बना है आपका घर? ऐसे करें चेक

कम हो गया पर्यटकों का आना

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटकों का आना काफी कम हो चुका है. पहले जहां होटल में लोगों को ठहरने के लिए बुकिंग नहीं मिलती थी. वहीं अब लगभग सभी होटल खाली है. आतंकी हमले के बाद एकदम से पर्यटकों की संख्या में काफी गिरावट आई है. होटल संचालकों, गाइड, टैक्सी चालकों और छोटे व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. आपको बता दें यहां सिर्फ भारतीय पर्यटक नहीं बल्कि विदेशों से भी बहुत से पर्यटक पहलगाम घूमने आते थे. लेकिन फिलहाल दुनिया के कई देशों ने पहलगाम ट्रैवल न करने की एडवाइजरी जारी की है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल के दौरान क्या नहीं चला सकते हैं गाड़ी? जान लीजिए ये तमाम नियम