लोकसभा चुनाव 2024 शुरू हो गए हैं. इस बार कुल 7 फेस में चुनाव होंगे ऐसे में वोट डालते वक्त आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना बेहद जरूरी होता है. अगर आप नौकरी के लिए बाहर शहर में रहते हैं, लेकिन वोट डालने के लिए घर आ रहे हैं और ऐसे में आप अपना कार्ड दूसरे शहर में भूल जाते हैं या आपका कार्ड घूम जाता है, तो आपको वोट डालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.


अगर आपके साथ ऐसी स्थिति बन रही है और आप वोटर आईडी कार्ड को लेकर काफी परेशान है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप कुछ मिनट में घर बैठे अपना वोटर आईडी कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. आईए जानते हैं वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का तरीका.


वोटर आईडी कार्ड के लिए अब आपको किसी ऑनलाइन शॉप या साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं है आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से घर बैठे इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


ऐसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले आपको इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.eci.gov.in पर जाना होगा.

  • वेबसाइट ओपन करते ही आपको मेंन्यू सेक्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप डाउनलोड e-EPIC  को सेलेक्ट कर लें.

  • सिलेक्ट करते ही आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, इस स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करते हुए आपको service section पर क्लिक करना है.

  • फिर आप e-EPIC डाउनलोड पर क्लिक करें, इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें.

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आप भर कर वेरीफाई ऐंड लॉगइन पर क्लिक कर दें.

  • लॉगइन होने के बाद आपको EPIC  नंबर के साथ स्टेट को सेलेक्ट करना होगा, फिर आप सर्च पर क्लिक कर दें 

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको Download EPIC पर क्लिक करना होगा. 

  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके फोन में PDF फॉर्मेट में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.


यह भी पढ़ें- गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते वक्त इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है घर में ब्लास्ट