Janhvi Kapoor IPL 2024:  इंडियन प्रीमियर लीग की खुमारी हर किसी पर छाई हुई है. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी का फीवर चढ़ा हुआ है. बीते दिन  कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच के दौरान बीटाउन के कई सेलेब्स स्टेडियम में नजर आए. इनमें सुहाना खान, अबराम, शनाया कपूर और अनन्या पांडे के साथ चंकी पांडे और संजय कपूर भी शामिल थे. वहीं जाह्नवी कपूर भी अपने मिस्टर एंड मिसेज माही के डायरेक्टर शरण शर्मा के साथ मैच को एंजॉट करती नजर आईं.

जाह्नवी कपूर ने आईपीएल मैच किया एंजॉयहाल ही में जाह्नवी कपूर वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुई भिड़ंत में शामिल हुईं. हालांकि, जिस चीज़ ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो उनकी ड्रेस थी. दरअसल एक्ट्रेस इस दौरान अपने आउटफिट के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करती हुई भी नजर आईं. उन्होंने ब्लू कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी जिस पर 'माही' लिखा था, जो उनकी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का सिंबल लग रहा था. टी के पीछे फ्रेज लिखा था "क्रिकेट ही लाइफ है और लाइफ ही क्रिकेट है."

जाह्नवी ने स्टेडिय में अपने मिस्टर माही को किया मिसवहीं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अपने मैच एंजॉय करने की झलक भी शेयर की. एक तस्वीर में एक्ट्रेस की कार में सेल्फी की है. वहीं दूसरी तस्वीर में जाह्नवी के बैक से ली गई है और वे स्टेडियम में बैठी हुई नजर आ रही हैं. तीसरी तस्वीर में वे डायरेक्टर शरण शर्मा के साथ हैप्पी पोज दे रही हैं. इस फोटोज को शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा है, "माही डे आउट...मिस्टर माही राजकुमार राव आपको वहां मिस किया. "

 

जाह्नवी कपूर वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की लीड रोल में आखिरी रिलीज फिलम वरुण धवन के साथ ‘बवाल’ थी. हालांकि उन्होंने शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टाररर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कैमियो भी किया था. अब जाह्नवी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगीं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक क्रिकेट ड्रामा है जो महान भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ से इंस्पायर है. शरण शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 31 मई 2024 को रिलीज होने वाली है.

वहीं जाह्नवी कपूर जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ 'देवारा' में नजर आएंगीं. वह 'उलझन' में एक आईएफएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी और वरुण के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी नजर आएंगीं. इसके अलावा, वह राम चरण के साथ पौराणिक फिल्म 'कर्ण और आरसी 16' में भी हैं.