Online Medicines Buying Tips: टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी बहुत हद तक आसान बना दी है. आज खाने-पीने से लेकर कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स तक सब कुछ ऑनलाइन मिल जाता है. अब तो दवाइयां भी घर बैठे मोबाइल पर ऑर्डर हो जाती हैं. ऑनलाइन मेडिसिन डिलीवरी ने खासकर उन लोगों की मदद की है. जिन्हें रोजाना दवाइयों की जरूरत होती है या जिन्हें मेडिकल स्टोर तक जाना मुश्किल होता है.
लेकिन आसान सुविधा के साथ-साथ कुछ रिस्क भी जुड़े रहते हैं. गलत तरीके से ऑर्डर करने पर न सिर्फ पैसे का नुकसान होता है बल्कि सेहत को भी खतरा हो सकता है. इसलिए दवाइयों का ऑर्डर करते समय सावधानी रखना बेहद जरूरी है. सही जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. चलिए जानते हैं ऑनलाइन दवाई मंगाते समय किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी.
असली और नकली दवाइयों की पहचान है जरूरी
ऑनलाइन घर बैठे दवाई मंगाना आसान तो है लेकिन ऑनलाइन मार्केट में नकली और एक्सपायर्ड दवाइयों का खतरा बना रहता है. कई बार लोग सस्ते ऑफर या बिना जांचे-परखे वेबसाइट से दवाइयां मंगवा लेते हैं. जिससे सेहत पर बड़ा खतरा मंडराता है. इसलिए ऑर्डर करने से पहले यह देख लें कि प्लेटफॉर्म ऑथराइज्ड है या नहीं. सिर्फ रजिस्टर्ड ई-फार्मेसी से दवाइयां मंगाएं.
यह भी पढ़ें: इन महिलाओं की लगने वाली है लॉटरी, कुछ ही दिनों में मिलेंगे 10 हजार रुपये
हमेशा पैकेज पर कंपनी का नाम, मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट चेक करें. दवाइयां रिसीव करने के बाद पैकिंग और सील जरूर देखें. अगर दवाई पहले से खुली हो या पैकिंग टूटी हो तो तुरंत रिटर्न करें. नकली दवाइयां आपके स्वास्थय के लिए खतरा साबित हो सकती हैं.
प्रिस्क्रिप्शन और पेमेंट पर दें ध्यान
अक्सर लोग बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयां ऑनलाइन ऑर्डर कर लेते हैं. जो कि सही नहीं है. किसी भी दवाई को खरीदने के लिए प्रिस्क्रिप्शन अपलोड करना जरूरी होता है. अगर कोई प्लेटफॉर्म बिना प्रिस्क्रिप्शन दवा दे रहा है तो सतर्क हो जाएं. इसके अलावा पेमेंट करते समय भी सावधानी रखें. सिर्फ सुरक्षित पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करें और कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनना बेहतर रहता है.
यह भी पढ़ें: जीएसटी कट के बाद सोने पर निवेश करना सही या गलत? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कभी भी अपने बैंक डिटेल्स या ओटीपी किसी को शेयर न करें. अनसेफ लिंक से ऑर्डर करने से बचें. ऑनलाइन दवाई खरीदना सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग नहीं है बल्कि यह आपकी सेहत का मामला होता है. इसलिए सतर्कता बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें: किस वजह से फट जाता है एसी, आउटडोर और इनडोर यूनिट का कैसे रखें ध्यान?