किस वजह से फट जाता है एसी, आउटडोर और इनडोर यूनिट का कैसे रखें ध्यान?
एसी का इस्तेमाल करते वक्त सबसे बड़ी गलती होती है गलत बिजली कनेक्शन. अगर वायरिंग कमजोर हो या सर्किट ओवरलोड हो, तो एसी पर दबाव बढ़ जाता है. यही दबाव धीरे-धीरे मशीन को नुकसान पहुंचाता है. शुरुआत में सिर्फ गर्मी या स्पार्क दिखता है. लेकिन समय रहते ध्यान न दिया तो ब्लास्ट की नौबत आ सकती है.
इसके अलावा एसी के इनडोर यूनिट और आउटडोर यूनिट का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इनडोर यूनिट का फिल्टर और वेंट्स हमेशा साफ रखें. गंदगी जमा होने से हवा का बहाव रुक जाता है और मशीन ज्यादा गरम हो जाती है. यह गर्मी धीरे-धीरे अंदरूनी पार्ट्स को नुकसान पहुंचाती है.
इसलिए रेगूलर सफाई से न सिर्फ एसी की कूलिंग बढ़ती है. बल्कि ब्लास्ट का खतरा भी टलता है. इसके साथ ही आउटडोर यूनिट पर ध्यान देना भी जरूरी है. कई लोग इसे खुली जगह पर छोड़ देते हैं जहां धूल और धूप दोनों असर डालते हैं. इसलिए ध्यान दें यूनिट ऐसी जगह लगवाएं जहां डायरेक्ट धूप न आए.
क्योंकि इससे यूनिट ओवरहीट होती है और कूलिंग गैस पर भी दबाव बढ़ जाता है. इसके अलावा इनडोर यूनिट में अजीब गंध या ज्यादा गर्मी लगे. तो आपको तुरंत चेक करवाना चाहिए. इसके अलावा अगर एसी में चलते वक्त कोई आवाज आए तो फिर सतर्क हो जाने की जरूरत है.
स्पार्क, तेज आवाज या अजीब सी साउंड एसी के सबसे खतरनाक संकेत हैं. ऐसे वक्त खुद से कुछ करने की कोशिश न करें. प्लग निकालकर एसी को बंद कर दें और एक्सपर्ट टेक्नीशियन को बुलाएं. खुद से चेकिंग करना न सिर्फ मशीन बल्कि आपके लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए ऐसा न करें.
सुरक्षित रहने का सबसे आसान तरीका है टाइमली सर्विस करवाना और हमेशा ओरिजिनल पार्ट्स का इस्तेमाल करना. इनडोर और आउटडोर यूनिट दोनों की सही देखभाल से एसी ज्यादा साल चलेगा और हादसे की संभावना भी कम होगी.