आईपीएल का सीजन चल रहा है, ऐसे में फेंटेसी गेम की कई सारी वेबसाइट्स भी इस सीजन में एक्टिव हैं. ऑनलाइन गेमिंग और फेंटेसी को लेकर इन दिनों कई सारे ऑनलाइन फ्रॉड भी हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस हमेशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जागरूकता फैलाने के लिए कुछ ना कुछ शेयर करती ही रहती है, लेकिन हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. लोगों को पहले तो इस वीडियो के बारे में कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर आगे बढ़ने पर लोगों को पता लगा कि यह वीडियो क्यों शेयर किया गया है. आइए आपको बताते हैं, क्या कुछ है वीडियो में.


धोखाधड़ी से बचने के लिए शेयर किया वीडियो


दरअसल, सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के बारे में सवाल किया गया है. जिसमें पूछा गया है कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी मैच किसके खिलाफ खेला था. पहले तो यूजर्स को ये वीडियो कुछ समझ नहीं आया फिर वीडियो को आगे देखने पर पता लगा कि इसकी सच्चाई क्या है. दरअसल, ये वीडियो ऑनलाइन चल रही धोखाधड़ी से बचने और जागरूकता फैलाने के लिए था. स्कैमर इन दिनों यूजर्स से ऐसे आसान सवाल पूछ कर पैसों की ठगी कर रहे हैं. ऐसे सवाल का सही जवाब देने पर यूजर को एक लिंक दिया जाता है जिस पर एक क्लिक करने से यूजर का बैंक अकाउंट खाली हो जाता है. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी अपने एक्स अकाउंट से एक जागरुकता वीडियो को शेयर किया.


देखें वीडियो






वीडियो को दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट @DelhiPolice से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगो ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...धन्यवाद दिल्ली पुलिस एक अच्छी जानकारी साझा करने के लिए. एक और यूजर ने लिखा...क्राइम को लेकर जागरूकता फैलाने से अच्छा है आप क्राइम के रास्ते ही खत्म कर दें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वीडियो शेयर करने से अच्छा है, आपका खौफ बदमाशों के मन में इतना हो कि वो धोखा देने की हिम्मत ही ना करें.


यह भी पढ़ें: Movie ticket: फिल्म की टिकट ऑनलाइन खरीदने पर सस्ती मिलती है या फिर काउंटर पर?