Indian Railway Rules: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. रेलवे के जरिए देश में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे सुविधाओं का पूरा इंतजाम करता. रेलवे लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना है खास तौर पर बच्चों की और बुजुर्गों की. कई बार देखा गया है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कोई बच्चा या कोई बुजुर्ग कुछ सामान लेने के लिए उतरता है या फिर ऐसे ही टहलने के लिए उतरता है और अचानक से ट्रेन चल देती है.
लोग पीछे रह जाते हैं. इसीलिए ट्रेन में इमरजेंसी में रोकने के लिए चेन पुलिंग की व्यवस्था दी जाती है. लेकिन बहुत से लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब अगर लोगों ने की यह गलती तो पकड़ कर ले जाएंगे रेलवेकर्मी और डाल देंगे जेल में. जानें क्या है पूरी खबर.
बेवजह चेन पुलिंग पर पकड़ेगी पुलिस
भारतीय रेलवे को चेन पुलिंग की समस्या का काफी सामना करना पड़ता है. जो सुविधा लोगों को इमरजेंसी स्थिति में इस्तेमाल के लिए दी गई है. लोग इसका दुरुपयोग करते हैं. अक्सर बहुत से लोग ऐसी जगह के होते हैं. जहां पर ट्रेन नहीं रुकती. इसलिए उस जगह पर ट्रेन रोकने के लिए लोग चेन खींच देते हैं. इन मामलों में बहुत दफा छात्र शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें: कटरा से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में कुछ ऐसी होगी सिक्योरिटी, ये कमांडो रहेंगे तैनात
भारतीय रेलवे की ओर से चेन पुलिंग रोकने के लिए अलग-अलग तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. चिन्हित करके अलग-अलग जगहों पर जहां इस तरह की घटनाएं ज्यादा हो रही है वहां रेलवे कर्मचारी तैनात किया जा रहे हैं. ताकि कोई अगर बिना वजह चेन खींचे तो उसे पकड़ा जा सके.
यह भी पढ़ें: 30 जून तक यह काम नहीं किया तो भूल जाएं फ्री राशन, लिस्ट से नाम भी हटा देगी सरकार
इतनी होगी सजा
आपको बता दें अगर कोई बिना वजह के चीन खींचता है. तो उसे भारतीय रेलवे के अधिनियम 141 के तहत सजा दी जाती है. भारतीय रेलवे अधिनियम 141 के तहत बिना वजह चेन खींचना अपराध माना गया है. ऐसा करने वाले शख्स को 1 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है. इसके साथ ही उसे 1000 रुपये तक का जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है. तो सजा और जुर्माना दोनों ही भुगतने पड़ सकते हैं. इसलिए कभी भी बिना वजह चेन खींचने की गलती ना करें.
यह भी पढ़ें: अगर लोन लेने वाले की हो जाती है मौत तो कौन चुकाएगा EMI और ब्याज? जानिए बैंक का नियम और आपकी जिम्मेदारी