Chain Pulling Fine In Indian Railways: अगर अब आप बिना किसी बड़ी वजह ट्रेन की चेन पुलिंग करते हैं तो भारी-भरकम जुर्माने के लिए तैयार हो जाईए. दरअसल अब भारतीय रेलवे में चेन पुलिंग करना महंगा पड़ेगा. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको 500 रुपए जुर्माने के अलावा डिटेंशन चार्ज भी देना होगा. आपको डिटेंशन चार्ज 8 हजार रुपए प्रति मनिट देने होंगे. इसके अलावा फाइन के तौर पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा. इस तरह अगर ट्रेन 8 मिनट रुकी तो आपको 40 हजार रुपए और 500 रुपए डिटेंशन चार्ड देने होंगे.

अब चेन पुलिंग पर प्रति मिनट वसूला जाएगा 8 हजार रुपए...

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, एक बार चेन पुलिंग के बाद ट्रेन को दोबारा शुरू करने में तकरीबन 5-7 मिनट का वक्त लगता है. इस दौरान रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. अब तक इसके लिए महज 500 रुपए फाइन का प्रावधान था, लेकिन बड़ा बदलाव किया गया है. भोपाल मंडल के रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि पश्चिम रेलवे के भोपाल मंडल में यह नियम 6 दिसंबर से लागू किया जा रहा है. भोपाल रेल मंडल में बीते 3 महीनों में चेन पुलिंग के 1262 मामलों में कार्रवाई हुई है.

ये भी पढ़ें-

Jobless Labourers: ग्रैप-4 की वजह से जॉबलेस हुए मजदूरों को कैसे मिलेंगे 8000 रुपये? जान लें दिल्ली सरकार की इस योजना का हर नियम

तो ऐसे यात्री पर भी होगी कार्रवाई...

रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत इन मामलों में कुल 2 लाख 90 हजार 775 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, चेन पुलिंग के समय कई यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगते हैं.

ये भी पढ़ें-

बिहार से दिल्ली आने वालों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने चला दी कम किराए वाली स्पेशल एसी ट्रेन!

नई व्यवस्था से ऐसे लोगों को भी चेन पुलिंग का दोषी मानकर पकड़े जाने की स्थिति में उन पर अलग से जुर्माना लगाया जाएगा. ऐसे यात्रियों को सलाह दी गई है कि चेन पुलिंग होने पर कोई निर्दोष यात्री ट्रेन में चढ़ने व उतरने की कोशिश नहीं करें.

ये भी पढ़ें-

कुंभ मेले की तैयारी से पहले इन चीजों का जरूर रखें खयाल, नहीं होगी कोई परेशानी