Noida Registry Stamp Duty Charges: अपना घर खरीदना सभी के लिए एक सपना होता है. सभी लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात जी तोड़ मेहनत करते हैं. तब जाकर कहीं एक घर खरीद पाते हैं. इसके लिए सभी लोगों को एक प्रक्रिया के तहत गुजरना होता है. जो कि भारत के सभी राज्यों में के सभी शहरों में लगभग समान ही होती है. हालांकि इस प्रक्रिया में खर्च होने वाली धनराशि अलग-अलग हो सकती है. जैसे अगर आप गुजरात में कोई घर ले रहे हो और दिल्ली में कोई घर ले रहे हो.
तो उस प्रक्रिया के दौरान का चुकाई जाने वाली फीस में अलग अलग अमाउंट हो सकता है. जैसे आपको गुजरात में रजिस्ट्री के लिए अलग चार्ज चुकाना पड़ रहा हो और स्टांप ड्यूटी के लिए चार्ज अलग देना पड़ रहा हो. वहीं भारत के दूसरे राज्यों के शहरों में यह चार्ज कम या ज्यादा भी हो सकता है. अगर आप नोएडा में रहते हैं. तब आपको रजिस्ट्री चार्ज और स्टांप ड्यूटी चार्ज कितना देना पड़ेगा चलिए आपको बताते हैं.
नोएडा में देना होता है इतना रजिस्ट्री चार्ज
आप किसी भी राज्य में प्रॉपर्टी खरीदें या रियल स्टेट में कोई लेनदेन करें. तो आपको ओनरशिप ट्रांसफर के लिए आधिकारिक तौर पर स्टांप ड्यूटी फीस और रजिस्ट्रेशन चार्ज चुकाना होता है. नोएडा, उत्तर प्रदेश में आता है और उत्तर प्रदेश में स्टांप ड्यूटी रजिस्ट्रेशन चार्ज एक प्रतिशत लगता है. लेकिन अगर कोई महिला के नाम पर रजिस्ट्री करवा रहा है.
यह भी पढ़ें: स्टाइल मारने के लिए कार के फॉग लैंप जलाकर चलते हैं आप? इतने का हो सकता है चालान
तो उसे छूट मिलती है. बता दें अगर किसी महिला के नाम पर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन हो रहा है तो फाइनल अमाउंट पर 10,000 रुपये तक की छूट मिलती है. तो वहीं जॉइंट प्रॉपर्टी यानी महिला और पुरुष दोनों के नाम पर प्रॉपर्टी होती है. तब भी फाइनल अमाउंट पर 10,000 रुपये तक की छूट मिलती है. यह भी पढ़ें: भारतीयों नहीं, इन लोगों को ताज महोत्सव में फ्री मिलेगी एंट्री, हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप
इतनी चुकानी होती है स्टांप ड्यूटी
उत्तर प्रदेश में अगर स्टांप ड्यूटी की बात की जाए तो यह पुरुषों और महिलाओं के हिसाब से अलग-अलग तय की गई है. अगर कोई पुरुष उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी अपने नाम पर खरीद रहा हैय तो उसे 7 प्रतिशत की स्टांप ड्यूटी चुकानी पड़ती है, वहीं महिलाओं के लिए इसमें एक प्रतिशत की छूट मिलती है. यानी उन्हें 6 प्रतिशत चुकानी होती है. जॉइंट मेल और फीमेल पर यह 7.5 प्रतिशत होती है. तो वहीं जॉइंट फीमेल-फीमेल पर 6 प्रतिशत और वही जॉइंट मेल-मेल पर 7 प्रतिशत होती है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन आने वाली है और होल्डिंग एरिया में आपको रोक लिया तो क्या करें? ये ट्रिक आएगी काम