केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो आज देश की लाखों महिलाओं की जिंदगी आसान बना रही हैं. ये योजनाएं न सिर्फ महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं, बल्कि उन्हें सम्मान के साथ जीने का हक भी दे रही हैं. चाहे बात घर की हो, स्कूल की या नौकरी की. हर जगह सरकार ने महिलाओं की मदद के लिए मजबूत कदम उठाए हैं. आज हम आपको सरकार की उन्हीं योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका लाभ उठाकर आप भी अपने जीवन और भविष्य को स्थिर और मजबूत बना सकती हैं.
इन योजनाओं से सुरक्षित हो सकता है भविष्य
सबसे पहले बात करते हैं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की. इस योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है. पहले जहां महिलाएं लकड़ी या उपले जलाकर खाना बनाती थीं, वहीं अब गैस से धुएं से राहत मिली है और उनका समय भी बचता है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को स्वच्छ ईंधन प्रदान करना है. इस योजना के तहत, सरकार गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करती है, जिससे वे खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन का उपयोग कर सकें.
वहीं अगर बात करें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की तो इस योजना ने देश में लड़कियों के लिए माहौल बदला है. अब लोग अपनी बेटियों को स्कूल भेजने लगे हैं और उन्हें पढ़ाने में गर्व महसूस करते हैं. इसी से जुड़ी सुकन्या समृद्धि योजना भी है, जिसमें माता-पिता अपनी बच्ची के नाम पर बचत खाता खोल सकते हैं और उसकी पढ़ाई या शादी के लिए पैसे इकट्ठा कर सकते हैं. इस पैसे पर टैक्स भी नहीं लगता.
यह भी पढ़ें: महज इतने रुपये में करें रामलला और काशी विश्वनाथ के दर्शन, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज
वरदान की तरह है भारत सरकार की ये योजनाएं
मां बनने वाली महिलाओं के लिए भी सरकार ने खास योजना बनाई है. जननी सुरक्षा योजना के जरिए सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित डिलीवरी करवाने पर आर्थिक मदद मिलती है. वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को पोषण के लिए 5,000 रुपये तक की सहायता दी जाती है. इसके अलावा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला शक्ति केंद्र योजना चलाई जा रही है. इसमें महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाती है, हेल्थ चेकअप होता है और जरूरत पड़े तो कानूनी सलाह भी दी जाती है. इसके साथ ही स्टैंड-अप इंडिया योजना उन महिलाओं के लिए है जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं. इस योजना में 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है ताकि महिलाएं खुद की कंपनी खोल सकें.
यह भी पढ़ें: अब 4 नहीं…ट्रेन की रवानगी से 8 घंटे पहले बनेगा चार्ट, जानें रेलवे के किन-किन नियमों में हुआ बदलाव?