अगर आप भी लंबी दूरी के लिए भारतीय रेल का सहारा लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. अब रेलवे टिकट और रिजर्वेशन की प्रक्रिया में सुधार करते हुए बड़ा कदम उठाने जा रही है. ये नियम कल यानि 1 जुलाई से लागू होंगे. कल से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नियम बदलने जा रहा है. रेलवे बोर्ड के उस प्रपोजल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहमति जता दी है, जो कि ट्रेन छूटने के आठ घंटे पहले चार्ट तैयार करने को लेकर था. अब मुसाफिरों को ट्रेन चलने के आठ घंटे पहले ही इस बात का पता चल जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म है या नहीं.
इससे उन लोगों के लिए आसानी हो जाएगी कि दूर-दराज जाने के लिए यात्रा करते हैं और अंतिम समय तक टिकट की स्थिति कन्फर्म न होने से उनको बहुत परेशानी होती थी. नई आरक्षण प्रणाली दिसंबर 2025 से लागू की जाएगी.
आखिर वक्त का इंतजार खत्म
रेलवे के इस नए नियम के लागू हो जाने से ट्रेन की टिकट बुक कराने के बाद वेटिंग लिस्ट खत्म होने के लिए इंतजार करने वाले यात्रियों को अब आराम हो जाएगी. ऐसे में उनको आखिरी समय तक ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और अगर किसी कारणवश उनको कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाया तो वे समय रहते दूसरा टिकट करा पाएंगे या फिर किसी और तरीके से अपनी यात्रा पूरी करेंगे. इस बारे में रेल मंत्री को कई विकल्प मिले थे, जिसमें से उन्होंने आठ घंटे वाले विकल्प पर मुहर लगाई है.
कब से होगा बदलाव
रेलवे भारतीय यात्रियों के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है. 1 जुलाई से ये बड़े बदलाव होने वाले हैं. इसमें रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में भी चेंज आएगा. अब 1 जुलाई से सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट या फिर एप के जरिए तत्काल बुकिंग कर पाएंगे. इसके अलावा कुछ और बदलाव भी होंगे. जैसे कि आरक्षण फार्म अलग-अलग भारतीय भाषाओं में भरा जा सकेगा. अपनी पसंद की सीट चुनने का भी ऑप्शन होगा. दिव्यांगजनों, छात्रों और मरीजों के लिए विशेष सुविधाएं होंगी. किराए को लेकर भी कैलेंडर होगा, जिससे यह पता चल सकेगा कि किस दिन कितना किराया है.
रेल के किराए में बढ़ोतरी
इसके अलावा रेल के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है. इसके जरिए 1 जुलाई से ही इंडियन रेलवे के ट्रेन टिकट में बढ़ोतरी की दरें लागू हो जाएंगी. इसके तहत नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि एसी क्लास में 2 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी. 500 किमी. तक की यात्रा के लिए सेकेंड क्लास कंपार्टमेंट में ट्रेन के टिकट की कीमतों और MST में बदलाव नहीं किया जाएगा. अगर 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी हो तब यात्रियों को प्रति किलोमीटर आधा पैसा देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: परियों का दिखना, अजीब सी आवाजें; जानें स्पेस में ज्यादा वक्त बिताने पर एस्ट्रोनॉट्स के दिमाग पर क्या होता है असर?