Malhar Certification: देश में आपको कई तरह के कामों के लिए बहुत से सर्टिफिकेट्स की जरूरत होती है. जो अलग-अलग कामों के लिए आपको जरूरी होते हैं. हाल ही में महाराष्ट्र में एक नया सर्टिफिकेट जारी किया है. इस सर्टिफिकेट का नाम है मल्हार सर्टिफिकेट. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने मल्हार सर्टिफिकेशन लाॅन्च किया गया है.
नितेश राणे ने सभी हिंदुओ से अपील की है कि महाराष्ट्र में मीट यानी मांस सिर्फ हिंदुओं की दुकान से ही खरीदें. इन दुकानों में किसी तरह की मिलवाट नहीं होगी. इसी चीज को सुनिश्चत करने के लिए मल्हार सर्टिफिकेशन शुरू किया है. चलिए आपको बताते हैं क्या है मल्हार सर्टिफिकेशन. और किन लोगों को दिया जाता है यह.
क्या है मल्हार सर्टिफिकेशन?
महाराष्ट्र सरकार के मत्स्य पालन नितेश राणे ने 10 मार्च को महाराष्ट्र में मल्हार सर्टिफिकेशन नाम से एक नई पहल शुरू की है. यह पहल महाराष्ट्र की झटका मीट दुकानों के लिए शुरू की गई है. महाराष्ट्र की इन सभी मीट दुकानों का मल्हार सर्टिफिकेशन के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बात इन सभी दुकानों को मल्हार सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इस पहल के तहत राज्य की सभी मीट दुकानों को हिंदु ही चलाएंगे.
यह भी पढ़ें: ये पांच डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं तो भूल जाएं दिल्ली महिला समृद्धि योजना के 2500 रुपये, दिल्ली की महिलाएं जान लें हर बात
किन लोगों को जारी होगा मल्हार सर्टिफिकेट?
महाराष्ट्र में झटका मीट दुकानों वालों के लिए ल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम पोर्टल शुरू कर दिया गया है. इसके तहत हिंदु मीट व्यापारियों को मल्हार सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. इसके लिए आफिशियल पोर्टल MalharCertification.com पर जाना होगा. यहां हिंदु व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद मल्हार सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में रहने वालों के बनते हैं इतने तरह के राशन कार्ड, जानें आपके पास कौन सा है
हलाल सर्टिफकेशन की तरह काम करेगा
बेवसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक मल्हार सर्टिफिकेशन के जरिए हिंदू समुदायों की ओर से पारंपरिक तरीकों से मीट तैयार करके बेचा जाएगा. यह सर्टिफिकेशन एक तरह से हलाल सर्टिफिकेशन की तरह काम करेगा. बता दें हलाल सर्टिफिकेशन में इस्लामिक कानूनों के तहत मीट और अन्य चीजें बनाई तैयार की जाती हैं. उसी तरह मल्हार सर्टिफिकेशन के जरिए मीट तैयार की जाएगी और बेची जाएगी. महाराष्ट्र में कई जगहों पर इसे लेकर विवाद भी हो रहा है.
यह भी पढ़ें: बंद होने वाली है ये योजना! महिलाओं को मिलता है तगड़ा रिटर्न, फटाफट बना लें निवेश का प्लान