Delhi Voting Day: भारत में इन दिनों 18वीं लोक सभा के चुनाव चल रहे हैं. लोक सभा के यह चुनाव कुल सात चरणों पूरे होने हैं. जिनके पांच चरण पूरे हो चुके हैं. जिनमें 447 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. अब 115 सीटों पर दो चरणों के मतदान होने बाती हैं. जिनमें अगल यानी छठवें चरण के लिए वोटिंग 25 मई को होनी है.जिसमें 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.


छठवें चरण के लिए वोटिंग में दिल्ली राज्य भी शामिल है. 25 मई को दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए भी वोटिंग होगी. वोटिंग के दिन दिल्ली में आम लोगों के लिए मिलने वाली सुविधाओं में कुछ  बदलाव किए जाएंगे. चलिए जानते हैं  दिल्ली में वोटिंग के दिन क्या होंगे बदलाव. जिसका कितना पड़ेगा आम जनता पर असर. 


डीटीसी बसों की टाइमिंग में होगा बदलाव


दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को वोटिंग होनी है. दिल्ली में वोटिंग के दिन डीटीसी की बसों की टाइमिंग में बदलाव होंगे. 25 मई को दिल्ली में डीटीसी बसें सुबह 4 बजे से चलेंगी. 35 रूटों पर बसों की टाइमिंग में बदलाव हुए हैं. जिनमें टीकरी बॉर्डर से पंजाबी बाग, लामपुर बॉर्डर से आजादपुर, आजादपुर से औचंदी बॉर्डर,आनंद विहार आईएसबीटी से अवंतिका/रोहिणी, आजादपुर से कुतुबगढ़, मयूर विहार फेज-3 से धौला कुआं, बदरपुर बॉर्डर से शाहबाद मोहम्मदपुर, आया नगर से बदरपुर बॉर्डर, दहिसरा बॉर्डर से मोरी गेट, हर्ष विहार से केंद्रीय टर्मिनल,लोनी गोल चक्कर से शिवाजी स्टेडियम, 


तो वहीं इसके अलावा आनंद विहार से उत्तम नगर,नोएडा सेक्टर-34 से आईएसबीटी कश्मीरी गेट, बदरपुर बॉर्डर से मोरी गेट, नजफगढ़ से नेहरू प्लेस, नानकहेड़ी बॉर्डर से तिलक नगर, कापसहेड़ा बॉर्डर से मोरी गेट, महरौली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, उत्तम नगर से मोरी गेट, बदरपुर से आनंद विहार आईएसबीटी, शिकारपुर, दौराला और ढांसा बॉर्डर से तिलक नगर,छतरपुर मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, जहांगीरपुरी से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और अवंतिका से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम यह रूट शामिल हैं. 


सुबह 4 बजे शुरू होगी मेट्रो सर्विस


25 मई को लोक सभा चुनाव के मतदान के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में भी बदलाव होंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी द्वारा अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस बारमें जानकारी भी दी गई. चुनाव वाले दिन दिल्ली में सभी मेट्रो लाइन पर मेट्रो की सेवा सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगी.


सुबह चार बजे से लेकर सुबह  छह बजे तक सभी रूट पर आधे-आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो दौड़ेगी. छह बजे के बाद मेट्रो अपनी नार्मल टाइमिंग के हिसाब से चलेगी.  बाकी रूट पर जहां चार बजे सेवा शुरू होगी तो वहीं. द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली जाने वाली मेट्रो चार के बजाय सुबह साढे़ चार बजे चलेगी. 


यह भी पढे़ं: पेट्रोल पंप पर किसी भी तरह की गड़बड़ी हो तो कहां कर सकते हैं शिकायत?