Ladli Behna Yojana Benefits: मध्य प्रदेश सरकार की ओर से साल 2023 में प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना शुरू की गई है. इस योजना को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था. तब इस योजना में लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलते थे. लेकिन मोहन यादव की सरकार बनने के बाद योजना में मिलने वाली राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है.
इस योजना की अबतक 22 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब महिलाओं को इस योजना की 23वीं किस्त का इतंजार है. जो खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से जारी की जाएगी. इसके साथ ही दो और योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. चलिए आपको बताते है पूरी खबर.
कल आएंगे लाडली बहनों के खाते में पैसे
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कल यानी 16 अप्रैल को करोड़ों महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना के पैसे आएंगे. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंडला जिले के टिकरवारा से इस योजना की 23वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. बता दें हर महीने 10 तारीख को लाडली बहन योजना के पैसे महिलाओं के खाते में पहुंच जाते हैं. लेकिन इस बार यह राशि 6 दिन बाद यानी 16 अप्रैल को पहुंचेगी. महिलाएं योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर अपनी किस्त का स्टेट्स चेक कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में आग उगलता किचन भी रहेगा एकदम कूल, बस करने होंगे ये काम
इन दो योजनाओं के पैसे भी आएंगे
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहना योजना के अलावा दो योजनाओं के पैसे भी भेजे जाएंगे. बता दें मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को भी पैसे दिए जाएंगे. सीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख लाभार्थियों के खाते में सरकार की ओर से 337 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे. तो इसके अलावा सरकार की ओर से गैस सिलेंडर के लिए भी महिलाओं को पैसे दिए जाएंगे. सरकार प्रदेश की 25 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर के 57 करोड़ रुपए भी 16 अप्रैल को जारी करेगी.
यह भी पढ़ें: घास नहीं, कूलर इस चीज से देता है ठंडी हवा- कमाल के जुगाड़ से मिलेगी दोगुनी ठंडक
इन महिलाओं को नहीं मिलेगी 23वीं किस्त
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहना योजना में लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं की गई हैं. सरकार की ओर से 60 साल की उम्र के ऊपर की किसी महिला को इस योजना में लाभ नहीं मिलता. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक 3,19,991 महिलाओं को इसी वजह से योजना से बाहर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में इन ट्रिक्स से बचा सकते हैं बिजली का बिल, जान लें तरीका