Bomb Attack On BJP Leader: मध्य प्रदेश के रीवा में चाकघाट से प्रयागराज जा रहे बीजेपी नेताओं के कार पर बम से हमला हुआ है. बाइक से आये नकाबपोश बदमाशों ने कार पर बम फेंका और फरार हो गए. हमले में दो लोग घायल हुए हैं. घटना रविवार रात 10 बजे की है जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया.
चूंकि हमला बॉर्डर पार यूपी की सीमा में हुआ है इसलिए घटना की एफआईआर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज की गयी. एमपी और यूपी की संयुक्त पुलिस टीम जांच में जुटी है.
एमपी के चाकघाट में रहने वाले बीजेपी नेता और युवा मोर्चा के महामंत्री वेद द्विवेदी, शुभम केशरवानी (पूर्व पार्षद) और व्यापारी रवि केशरवानी और राजमन केशरवानी कार से शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे. तभी यूपी ने नारीबारी के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार पर बम फेंक दिया.
हमले में वेद द्विवेदी और शुभम केशरवानी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका प्रयागराज में इलाज चल रहा है. मामले को लेकर बीजेपी नेताओं के परिजन रीवा के चाकघाट थाने पहुंचे. हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. सीसीटीवी फुटेज से यूपी पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है.
प्रयागराज एसीपी कुंजलता ने बताया कि कार सवार सभी युवक चाकघाट (रीवा) के निवासी थे और प्रयागराज जा रहे थे. हमला गाड़ी ड्राइवर की ओर ज्यादा लक्षित था लेकिन हमले का असली कारण अभी तक सामने नहीं आया है.
(पंकज मिश्रा की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: MP: लाल बत्ती, हूटर और आधी रात को मंदिर में हंगामा! इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष पर FIR