Ladki Bahin Yojana News: केंद्र सरकार देश की महिलाओं के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. तो वहीं केंद्र सरकार के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपनी राज्य की महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी अपने प्रदेश की महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. साल 2024 में महाराष्ट्र सरकार की ओर से लाड़की बहिन योजना शुरू की गई थी.
सरकार की इस योजना के जरिए प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये का लाभ मिलता है. अक्टूबर 2024 तक इस योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं की संख्या 2.63 करोड़ थी. वह अब 2.46 करोड़ तक पहुंच चुकी है. फिलहाल इस संख्या में और भी कमी देखने को मिल सकती है. अब इसमें एक बड़ा अपडेट भी आया है. योजना में लाभ ले रहीं अब बहुत सी महिलाओं को 1500 की जगह 500 की राशि दी जाएगी. जानें क्यों किया जा रहा है ऐसा.
इन महिलाओं को अब मिलेंगे सिर्फ 500 रुपये
महाराष्ट्र सरकार की माझी लड़की बहिन योजना के तहत प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं. लेकिन अब सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें लाखों महिलाओं को तगड़ा झटका लगने वाला है. महाराष्ट्र सरकार की इस योजना में लाभ लेने वाली 8 लाख महिलाओं को अब योजना में 1500 रुपये की जगह सिर्फ 500 ही मिलेंगे. बता सरकार की ओर से योजना में लाभ लेने के लिए पात्रताएं तय की गई हैं.
यह भी पढ़ें: लाडली बहनों के खाते में अगले 24 घंटे में खटाखट आएंगे पैसे, इन दो योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
जिनमें मुख्य तौर पर पांच मानदंड तय किए गए हैं. इसमें महिलाओं की उम्र 18 साल से 65 साल होनी चाहिए. वह राज्य की निवासी होनी चाहिए. परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. घर में कार और कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए. तो वहीं अगर कोई दूसरी योजना का लाभ ले रहा है. तो दोनों योजनाओं का कुल योग 1500 रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में आग उगलता किचन भी रहेगा एकदम कूल, बस करने होंगे ये काम
इस वजह से कम किए जा रहे पैसे
दरअसल महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस योजनाओं में लाभ ले रहीं महिलाओं की स्क्रुटनी की जा रही है. जिसके तहत 8 लाख महिलाएं ऐसी हैं. जो पहले से ही नमो शेतकरी महासम्मान निधि (एनएसएमएन) के जरिए एक हजार रुपये का लाभ ले रही हैं. अब ऐसे में इन महिलाओं को माझी लड़की बहिन योजना में 1500 रुपये की बजाए महज 500 रुपये दिए जाएंगे. क्योंकि दोनों योजनाओं का कुल योग 1500 रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: इस दिन शुरू होने वाली है कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन, जानें क्या है इस खूबसूरत सफर की खास बातें