Ladki Bahin Yojana: भारत सरकार देश की महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए योजना चलाती है. महाराष्ट्र सरकार ने भी साल 2024 में महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए लाडकी बहिन योजना शुरू की है. इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की राशि देती है. 

अब तक करोड़ों की संख्या में महिलाएं इस योजना का लाभ उठा चुकी हैं. लेकिन अब इस योजना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. इस योजना में बहुत सी महिलाओं के नाम काटे जा रहे हैं. अब तक योजना से हजारों नाम हटा दिए जा चुके हैं. आप भी घर बैठे चेक कर सकती हैं. आपका नाम योजना में है या फिर हटा दिया गया. चलिए बताते हैं इसके लिए क्या है प्रक्रिया.  

ऐसे चेक करें अपना नाम

लाडकी बहिन योजना में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजनाएं की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ पर जाना होगा.  इसके बाद आपको आप अपना नाम, आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन के सामने आपका स्टेटस आ जाएगा. अगर वहां आपका नाम दर्ज है समझ लीजिए आपको अभी भी लाभ मिल रहा है. अगर आपके नाम से कोई जानकारी नहीं आती तो समझ लीजिए आपका नाम कट गया है. 

यह भी पढ़ें: महंगी गाड़ियां कबाड़ में बेच रहे हैं दिल्ली के लोग, जानें कहां मिल सकती है इनकी असली कीमत

इस वजह से काटे जा रहे हैं नाम 

दरअसल महाराष्ट्र में बहुत सी महिलाएं फर्जी तौर पर लाभ ले रही हैं. सरकार ने ऐसी महिलाओं को चिन्हित करके उनके नाम योजना से काट दिए हैं. बहुत सी महिलाएं सरकारी नौकरी पर होते हुए भी इस योजना का लाभ ले रही हैं. तो इसके अलावा आप सरकार आईटीआर भी चेक कर रही है. उस जानकारी के हिसाब से भी महिलाओं के नाम योजना से हटाए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: खाते में नहीं आई महतारी वंदन योजना की किस्त? जानें किस वजह से कट सकता है आपका नाम

कैसे करें शिकायत?

अगर आप ना सरकारी नौकरी कर रही हैं. ना अपने आइटीआर जमा किया है. और ना ही किसी तरह की कोई गलत जानकारी दी है. लेकिन बावजूद  इसके आपका नाम काट दिया है. तो फिर आप अपने नज़दीकी लोकसेवा केंद्र या पंचायत कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज करवा सकती हैं. आपको बता दें योजना में अपने सभी दस्तावेज अपडेट करके रखें और आधार से बैंक खाता लिंक, ई केवाईसी जैसे काम जरुर कर लें. 

यह भी पढ़ें: कार में पेट्रोल डलवाने से पहले उसकी क्वालिटी कर सकते हैं चेक, ये हैं आपके अधिकार