खाते में नहीं आई महतारी वंदन योजना की किस्त? जानें किस वजह से कट सकता है आपका नाम
पिछले साल छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए और उनका सामाजिक जीवन स्तर उठाने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की गई है. महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के जरिए प्रदेश की लाखों महिलाएं लाभ ले चुकी हैं. हाल ही में सरकार की ओर से महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी गई है. जुलाई के महीने की किस्त के पैसे तकरीबन 69 लाख महिलाओं के खाते में गए हैं .
हालांकि आपको बता दें पिछले महीने के मुकाबले देखें तो इस महीने 7000 महिलाओं के नाम इस योजना से कटे हैं. अगर आप भी महिलाओं में से शामिल है जिनके खाते में महतारी बंधन योजना के पैसे नहीं पहुंचे. तो परेशान ना हों.
आपको बता दें सरकारी ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जिन महिलाओं के डाटा में गड़बड़ी है. या योजना के पोर्टल पर उनकी पूरी जानकारी अपडेटेड नहीं है. उन महिलाओं के नाम योजना से काट दिए गए हैं. इसके अलावा इसका एक और कारण है.
आपको बता दें जिन महिलाओं के आधार कार्ड एक्टिव नहीं है. या फिर 10 साल पुराना हो चुका है. और अब तक अपडेट नहीं करवाया. उन महिलाओं के किस्त के पैसे भी अटक गए हैं. अगर आप भी इनमें शामिल हैं. तो फिर चेक करें आपका आधार एक्टिव है या नहीं. अगर नहीं है तो जल्द से जल्द करवा लें.
इसके अलावा अगर योजना में कोई जानकारी गलत दर्ज है. आपके नाम की स्पेलिंग या डेट ऑफ बर्थ या मोबाइल नंबर या बैंक खाते का डिजिट, तो इन सब चीजों को भी चेक कर लें. और अपडेट करवा लें इसके बाद आपकी अटकी हुई किस्त आपके खाते में आ जाएगी.