Kuldeep Yadav Slapped Rinku Singh: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 चल रहा है. जिसमें रोजाना एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. कल यानी 29 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला खेला गया. जिसमें अजिंक्य रहाणे की कोलकाता नाइट राइडर्स ने अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराकर मुकाबला जीत लिया.

लेकिन मुकाबले के बाद खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस से ज्यादा रिंकू सिंह और कुलदीप यादव के चर्चे हुए. मैच खत्म होने के बाद कुलदीप यादव रिंकू सिंह को थप्पड़ मारते हुए नजर आए. जिस पर रिंकू सिंह गुस्सा होते हुए भी दिखे. अगर कोई किसी को इस तरह थप्पड़ मार दे. तो ऐसा करने पर कितनी सजा हो सकती है चलिए आपको बताते हैं.

थप्पड़ मारने पर हो सकती है इतनी सजा

कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले के बाद सभी खिलाड़ी आपस में खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान कुलदीप यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर रिंकू सिंह को थप्पड़ मार दिया. उन्होंने ऐसा दो बार किया. जिससे रिंकू सिंह काफी दिखाई खफा दिखाई दिए और गुस्से में कुलदीप यादव की तरफ देख भी रहे थे. जिससे जाहिर होता है कि उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था. 

आपको बता दें कोई भी किसी को ऐसे ही थप्पड़ नहीं मार सकता है. ऐसा करना अपराध होता है. अगर कोई व्यक्ति किसी के खिलाफ थप्पड़ मारने की कंप्लेंट करता है. तो ऐसे में भारतीय न्याय सहायता की धारा 115 के तहत केस दर्ज किया जा सकता है. जो कि जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए लगाई जाती है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली नहीं इस राज्य में मिल रही है सबसे सस्ती बिजली, महज इतने रुपये का आता है बिल

इतने साल रहना पड़ सकता है जेल में 

थप्पड़ मारने पर अगर कोई किसी खिलाफ केस कर देता है और इसमें बीएनएस की धारा 115 के तहत स्वेच्छा से चोट पहुंचाने को लेकर केस दर्ज हो जाता है. तो उसमें 1 साल तक की जेल का प्रावधान है. और 50,000 रुपये तक का जुर्माना. तो वहीं साथ में दोनों ही सजाएं हो सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: इस राज्य में नहीं मिलता है आयुष्मान भारत योजना का लाभ, जानें कैसे होता है मुफ्त इलाज

सेल्फ डिफेंस में नहीं होगा केस

किसी को थप्पड़ मार कर आप एक सूरत में बच सकते हैं. जब आपने वह थप्पड़ सेल्फ डिफेंस में मारा हो. या फिर किसी ने किसी के साथ बदसलूकी या बदतमीजी की हो तो उसके जवाब में उसने थप्पड़ मारा हो. ऐसे में भी सजा लायक केस नहीं बनेगा.

यह भी पढ़ें: घर बैठे पांच मिनट में पासपोर्ट के लिए ऐसे करें आवेदन, नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर