Window AC Split AC Comparison: गर्मियों का मौसम आ चुका है. उत्तर भारत में चमचमाती धूप भी पड़ने लगी है. दिन में तो लोगों का सड़क पर चलना भी कठिन हो गया है. घरों में भी गर्मी के प्रभाव में लोगों का रहना काफी मुश्किल बना दिया है. 


गर्मी से बचने के लिए अब लोग एसी का सहारा ले रहे हैं. मार्केट में विंडो एसी और स्प्लिट एसी दोनों ही मौजूद है. लेकिन  एसी को लेकर अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि इन दोनों एसी में से किसका बिल ज्यादा आता है. कैसे कोई अपने रूम के हिसाब से एसी चुन सकता है. चलिए जानते हैं.  


स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी का बिल ज्यादा


विंडो एसी और स्प्लिट एसी के एनर्जी कंजप्शन की बात की जाए तो विंडो एसी ज्यादा एनर्जी कंज्यूम करती है. मार्केट में आप एसी खरीदने जाएंगे तो. विंडो एसी आपको स्प्लिट एसी के मुकाबले सस्ती मिल जाएगी. लेकिन जितने पैसे आप वहां बचाएंगे उतने आप धीरे-धीरे बिल में लगा देंगे.  


विंडो एसी सामान्य तौर पर करीब 900 से 1440 वाट प्रति घंटे के हिसाब बिजली खाता है. एसी का टेंपरेचर लो रखने के लिए इसके कंप्रेसर को कूलिंग देने के लिए ज़्यादा जोर लगाना पड़ता है. इसके चलते इसका बिल ज्यादा आता है. 


छोटे रूम के लिए कारगर है विंडो एसी 


एसी को हमेशा अपने रूम के हिसाब से ही लगवाना चाहिए. अगर आपका रूम छोटा है. तो फिर आपके लिए विंडो एसी बेहतर साबित हो सकता है. विंडो एसी बाहर की ओर से कमरे में लगता है. आप उसे खिड़की में फिट करवा सकते हैं. आपको अलग से कमरे में तोड़फोड़ की जरूरत नहीं  पड़ेगी. विंडो से छोटे कमरों में कूलिंग भी अच्छी करेगी. और स्प्लिट एसी के मुकाबले आपको यह सस्ती पड़ जाएगी. 


बड़े रूम के लिए लगवाएं स्प्लिट एसी 


लेकिन अगर आपका रूम बड़ा है. और आपका बजट भी ठीक-ठाक है. तो फिर आप विंडो एसी के बजाय स्प्लिट एसी ले सकते हैं. हालांकि विंडो एसी के मुकाबले आपको थोड़ी सी महंगी पड़ेगी. लेकिन आपके बड़े कमरे के लिए यह ज्यादा अच्छी कूलिंग करेगी. आपकी बिजली की भी बचत होगी. बता दें कि जितनी ज्यादा रेटिंग वाली ऐसी होती है. उसका एनर्जी कंजप्शन उतना ही कम होता है. 


यह भी पढ़ें: सोलर एसी या इन्वर्टर एसी, कौन सा एसी ज्यादा महंगी होती है